Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस, लेकिन डरा रहा मौतों का आंकड़ा

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस, लेकिन डरा रहा मौतों का आंकड़ा

दिल्ली में लगातार एक दिन में 300 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो रही है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली में कोरोना के नए मामले अब लगातार कम होते दिख रहे हैं. जहां पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना करीब 25 हजार तक नए कोरोना केस सामने आ रहे थे, वहीं अब ये कम होकर 19 हजार तक पहुंच चुके हैं. जिससे पॉजिटिविटी रेट भी नीचे की ओर आता दिख रहा है. 7 मई को दिल्ली में कुल 19832 नए कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं 341 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है.

अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो दिल्ली में 30 अप्रैल को कुल 27047 नए कोरोना केस सामने आए थे. साथ ही इस दिन 375 लोगों की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट 32.69 फीसदी तक पहुंच गया था.

इस पूरे हफ्ते कोरोना मामलों का हाल

  • इसके बाद 1 मई को दिल्ली में 25219 कोरोना केस सामने आए, केस कम हुए, लेकिन मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ गया. एक ही दिन में 412 लोगों की मौत हो गई. इस दिन पॉजिटिविटी रेट 31.61 फीसदी था.
  • 2 मई को नए कोरोना केस कम होकर 20394 तक पहुंच गए, लेकिन मौत कम नहीं हुईं, 407 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पॉजिटिविटी रेट गिरकर 28.33 फीसदी तक पहुंच गया.
  • 3 मई को केस और कम हुए और कुल 18043 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं मौतों के आंकड़े ने नया रिकॉर्ड बनाया और 1 दिन में 448 लोगों की मौत हुई. तब पॉजिटिविटी रेट 29.56 फीसदी था.
  • 4 मई को दिल्ली में कुल 19953 नए केस सामने आए और 338 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट गिरकर 26.73 फीसदी पर आ गया.
  • 5 मई को 20960 नए मामले आए और 311 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पॉजिटिविटी रेट 26.37 फीसदी तक पहुंचा.
  • 6 मई को कोरोना के कुल 19133 नए केस आए और 335 लोगों की मौत हुई. लेकिन पॉजिटिविटी रेट गिरकर 24.29 फीसदी तक आ गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं दिल्ली में अब कुल 91035 एक्टिव केस हैं. लेकिन मृत्यु दर 1.45% पर बना हुआ है. जो एक चिंता की बात है. दिल्ली में कोरोना केस भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार 300 के पार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT