advertisement
दिल्ली में कोरोना (COVID 19) के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन वैक्सीन भी लगातार कम होती जा रही है. सरकार का कहना है कि उनके पास वैक्सीन का कोटा खत्म हो रहा है. वहीं पिछले कई दिनों से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन बंद है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, दिल्ली सरकार अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और वैक्सीनेशन का सबसे अच्छा इंतजाम किया है, लेकिन हमें केंद्र सरकार से पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है.
जैन नेकहा कि, दिल्ली सरकार अधिक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना चाहती है, हमें लोगों की जान बचानी है, न कि वैक्सीन बचानी है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को अपनी मौजूदा टीकाकरण नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि जब कोई राज्य वैक्सीन खरीद कर वैक्सीनेशन के लिए तैयार है, तो उसे पर्याप्त वैक्सीन मिलनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, विशेषज्ञों का कहना कि दिल्ली की 80 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है, इसलिए अब केस कम आ रहे हैं, तो विशेषज्ञों की यह बात सही हो सकती हैं. वे कुछ सोच-समझ कर ही कह रहे होंगे. लेकिन सीरो सर्वे से ही यह पता चल पाएगा कि दिल्ली की 80 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है या नहीं. हम जल्द ही सिरो सर्वे कराएंगे. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा.
वैक्सीनेशन को लेकर जैन ने कहा कि, अगर वैक्सीन की आपूर्ति लगातार आ रही होती, तो अब लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग रही होती. केंद्र सरकार ने अचानक से जून के लिए सेड्यूल बदल दिया. मई में काफी वैक्सीन मिली थी, लेकिन जून में कम पड़ रही है. फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा सके. केंद्र सरकार से बताया जा रहा है कि 10 जून तक वैक्सीन दिल्ली को मिल जाएगी, तो हमें उम्मीद है कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं, उन्हें समय से दूसरी डोज भी लग जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)