Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोजाना 700 MT ऑक्सीजन मिली तो तैयार कर लेंगे 9 हजार बेड- केजरीवाल

रोजाना 700 MT ऑक्सीजन मिली तो तैयार कर लेंगे 9 हजार बेड- केजरीवाल

केंद्र ने दिल्ली को दिया ऑक्सीजन का पूरा कोटा 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
अरविंद केजरीवाल
i
अरविंद केजरीवाल
PTI

advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से ऑक्सीजन की पूरी सप्लाई करने की मांग कर रही थी. लेकिन अब खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि बुधवार 5 मई को दिल्ली में 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी किया. लेकिन साथ ही कहा कि रोजाना दिल्ली को उसका पूरा कोटा दिया जाए. दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाई थी.

'ऑक्सीजन मिलता रहा तो 9 हजार बेड कर सकते हैं तैयार'

केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर हमने बहुत बड़े स्केल पर प्लान किया हुआ है. अगर रोजाना 700 टन ऑक्सीजन आ जाती है तो हम दिल्ली के अंदर बहुत सारे ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लेंगे. केजरीवाल ने कहा,

हम 9 हजार से ज्यादा बेड्स तुरंत तैयार कर सकते हैं, अगर ऑक्सीजन रोजाना पूरी आने लग गई. केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होगी. किसी को बेड की कमी नहीं होने देंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैक्सीन की सप्लाई होने पर 3 महीने में पूरा करेंगे वैक्सीनेशन

सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. दिल्ली के अंदर सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर्स में काफी अच्छी व्यवस्था की है. मुझे युवाओं के मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मेरी सभी लोगों से अपील है कि जरूर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कीजिए. अभी तक दिल्ली में 35 लाख 74 हजार लोगों को वैक्सीन डोज दे चुके हैं. जिनमें पहली डोज 28 लाख लोगों को पहली डोज दी गई है, वहीं 7 लाख 76 हजार लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं सही तरीके से लागू कर दी गई हैं. लेकिन वैक्सीन की कमी अब भी हो रही है. अगर हमें सप्लाई हो जाए तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर देंगे. वैक्सीन आने पर हम बहुत सारे सेंटर खोलेंगे. सभी सरकारों को मिलकर काम करना होगा. कोर्ट्स भी इस दौरान मदद कर रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भले ही खुलेतौर पर ये कहा हो कि राजधानी में कल 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील ने इस बात से इनकार कर दिया. वकील का कहना है कि दिल्ली को सिर्फ 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT