Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन 

केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन 

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
अरविंद केजरीवाल
i
अरविंद केजरीवाल
(फोटो: @AamAadmiParty/ट्विटर)

advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी है.

केजरीवाल ने रविवार को कहा, ‘’दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.’’

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं, पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को ही ट्वीट कर कहा था, ''करोना ने कहर ढाया हुआ है. लोग बहुत दुखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था, ''मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है कि वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2021,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT