advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी दी है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6500 मामले आए हैं, पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है.
इससे पहले केजरीवाल ने रविवार को ही ट्वीट कर कहा था, ''करोना ने कहर ढाया हुआ है. लोग बहुत दुखी हैं. ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था, ''मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है कि वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें. इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)