मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी जी बहुत हुआ ‘सामान्य ज्ञान’, कोरोना पर बताइए प्लान- पवन वर्मा

मोदी जी बहुत हुआ ‘सामान्य ज्ञान’, कोरोना पर बताइए प्लान- पवन वर्मा

लेखक और पूर्व डिप्लोमैट पवन के वर्मा बता रहे हैं क्यों 14 मई को पीएम का भाषण निराशाजनक था

पवन के वर्मा
नजरिया
Updated:
पूर्व राजदूत और सांसद पवन वर्मा (बायें) और पीएम मोदी (दायें)
i
पूर्व राजदूत और सांसद पवन वर्मा (बायें) और पीएम मोदी (दायें)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

(जैसा उन्होंने इंदिरा बसु ,असिस्टेंट एडिटर,Op-Ed ,द क्विंट को बताया )

प्रधानमंत्री ने, पिछले कुछ दिनों तक गायब रहने के बाद, 14 मई के अपने भाषण में इस तथ्य पर विशेष जोर दिया कि उनकी सरकार द्वारा पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को उनका बकाया खातों में भेज दिया गया है. उनका यह भाषण गलत प्राथमिकताओं का आदर्श नमूना है.

शायद यह जताने का प्रयास था कि किसान संकट सुलझा लिया गया है, जबकि उसका असली समाधान किसानों के आंदोलन से सच्चे संवाद में है जो महीनों चला था.

प्रधानमंत्री खुद कभी किसी किसान नेता से नहीं मिले और इस मौके का इस्तेमाल, जबकि देश इस महामारी से जूझ रहा है, यह जताने के लिए करना,जो सरकार का कर्तव्य है (पीएम -किसान के तहत खातों में पैसे भेजना) असाधारण रूप से असंवेदनशीलता का उदाहरण है. पिछले 22 दिनों से लगातार हर दिन कोविड-19 के तीन लाख के आसपास मामले आ रहे हैं. कुल मामले 2.4 करोड़ के आसपास है. हमने पिछले कुछ सप्ताह में हजारों लोगों को ऑक्सीजन के लिए तड़पते और हॉस्पिटलों के बाहर दम तोड़ते देखा है.

यातना और पीड़ा के बीच प्रधानमंत्री ने हमें बताया क्या? क्या उन्होंने जिम्मेदारी ली?

जिस यातना और पीड़ा से आज देश गुजर रहा है ,वह साफ दिख रहा है और उसे महसूस किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का भाषण मेरी नजर में ,जिसकी जरूरत थी उससे बहुत कम था. प्रधानमंत्री ने कहा क्या? उन्होंने देश को कोविड-19 महामारी को लेकर चेतावनी दी. मैं पूछता हूं प्रधानमंत्री जी, क्या देश को यह पता नहीं था? मुश्किल से देश में कोई परिवार बचा होगा जिसे इस महामारी में गंभीर नुकसान ना हुआ हो.

और अब जब कोरोना कि दूसरी लहर को फैलते कई हफ्ते गुजर गए तब प्रधानमंत्री के लिए देश को कोविड की चेतावनी देने के लिए सही समय लगा.

शुक्रवार को भाषण में उन्होंने कहा यह महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल चुकी है. यह तो कई दिनों से जाहिर है कि पूरे भारतीय गांवों के अंदरूनी इलाके भी महामारी के चपेट में आ चुके हैं, खाकर घनी आबादी वाले इलाके. हमें प्रधानमंत्री ये बात बताएं , इसकी जरूरत रह गई है? प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में महामारी से लड़ने के लिए पंचायतों को सहयोग करना चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं यह कैसे होगा? हमारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छी हालत में नहीं है, हमारे अस्पतालों की हालत खस्ताहाल है, डॉक्टरों और स्टाफ की घोर कमी है, बेडों, ऑक्सीजन सप्लाई ,वेंटिलेटर और यहां तक की बेसिक दवाइयों की भी किल्लत है- वैक्सीन की बात तो छोड़ ही दीजिए. तो पंचायत किस बात पर सहयोग करें?

'अदृश्य' दुश्मन से लड़ना- पीएम को किस पर बात करनी चाहिए थी और उन्होंने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि हमारा आज का 'दुश्मन अदृश्य' है. मैं कहता हूं प्रधानमंत्री जी, वह अदृश्य हो गया है क्योंकि आपने उसे आते देखने से इंकार कर दिया .दूसरी लहर के पूर्वानुमान और प्लानिंग करने की अपनी जिम्मेदारी को आपका त्यागना हम सब ने देखा और वह बेहिसाब तरीकों से साबित भी हो चुका है. सरकार ने स्व प्रेरित आत्मसंतोष के आधार पर यह कह दिया कि हमने वायरस पर जीत दर्ज कर ली है और कोविड-19 पीछे छूट चुका है.

मेरी नजर में प्रधानमंत्री का भाषण एक वर्किंग स्पीच होना चाहिए था. जहां उन्होंने देश को बताया होता -ना सिर्फ अपने दुख के बारे मे, अगर हुआ हो तो, बल्कि उनकी सरकार क्या ठोस कदम उठा रही है ,कब-कब क्या होगा, रणनीति,प्लानिंग -इसके अलावा अपनी नाकामियों को लेकर भी उन्हें पारदर्शी होना चाहिए था और उन्हें देश को आश्वासन देना चाहिए था कि माना सरकार ने प्रभावी कदम उठाने में देरी कर दी लेकिन अब सरकार अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही है .

इसकी जगह हमें प्रधानमंत्री से साधारण बातें सुनने को मिली .उन्होंने नागरिकों को फिर बताया कि कोविड-19 से उनका सबसे अच्छा बचाव मास्क पहनना है. लेकिन यह बात तो हम प्रधानमंत्री और एक्सपर्ट से पिछले साल से सुनते आ रहे हैं. जो प्रधानमंत्री बोल रहे हैं वह प्रासंगिक है और हमें अवश्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखना चाहिए लेकिन इस बार उन्हें उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात नहीं करनी चाहिए थी?

और इसलिए मैंने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण सरकार की तरफ से संवाद की कमी का संकेत है. प्रधानमंत्री ने एक भी लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं किया?

हमारे स्वास्थ्य मंत्री डिस्कोर्स से पूरी तरह नदारद क्यों है? मीडिया और चिंतित नागरिकों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए वे हर दिन मौजूद क्यों नहीं होते हैं? इसलिए लोगों से सरकार का जुड़ाव खत्म हो चुका है और प्रधानमंत्री का भाषण इसका अच्छा उदाहरण है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'वॉर' का रूपक घमंड से उपजा है, जमीन पर झेल रहे लोगों पर उसका कोई प्रभाव नहीं

हालांकि मुझे लगता है प्रधानमंत्री द्वारा 'युद्ध जैसी स्थिति' के रूपक का इस्तेमाल उचित नहीं है, उससे भी ज्यादा अनुचित है इस युद्ध जैसी कोशिशों की टाइमिंग. बहुत कम किया जा रहा है और बहुत देर. जब वक्त था दूसरी लहर की शुरुआत से युद्ध जैसी कोशिशों को शुरू करने का तब सरकार वायरस को जीत लेने के घमंड में थी.

कोई भी इस प्रकृति का रूपक इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन उसे समझना चाहिए कि जो लोग इस युद्ध जैसी स्थिति में है, जो कई हफ्तों से इस महामारी से लड़ रहे हैं, उनके ऊपर इन रूपकों का प्रभाव कम या नहीं के बराबर है.

कोविड कुप्रबंधन: उसकी स्वीकृति और जिम्मेदारी कहां है?

जहां तक असल जिम्मेदारी की बात है तो नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट इसको लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है. महामारी से मुकाबले के लिए कार्यवाही करना और उसके प्रभाव को कम करना (इसकी घोषणा तो 14 मार्च 2020 को ही हो गई थी )-आपदा को टालने और इस आपदा जैसी स्थिति के प्रभाव को कम करने, तैयारी करने और उससे सामना करने के लिए क्षमता विकास करने की जिम्मेदारी केंद्र की है.

पर हम जमीन पर क्या देखते हैं .अब वैक्सीनेशन पॉलिसी का ही उदाहरण ले लीजिए. यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश की जरूरत के लिए वैक्सीन खरीदती और आगे भी खरीदते रहे.

केंद्र सरकार को पता है कि वैक्सीन का भंडार कहां है और वह यूनिफाइड एजेंसी केंद्र सरकार ही होनी चाहिए थी जो ग्लोबल टेंडर जारी करती और सबसे अच्छे दाम के लिए मोलभाव करती. लेकिन आज हमारे सामने जिम्मेदारी से इंकार के अलावा पूरी तरह से अराजक और अव्यवहारिक परिस्थिति है जहां 29 से ज्यादा राज्य सीमित वैक्सिनों के लिए बोली लगा रहे हैं, अधिकतर एक ही उत्पादक से.

यही तो बेचने वालों का सपना है.भारत इस हद तक आ गया है जहां जिम्मेदारी राज्यों की ओर सरका दी गई.

इसलिए पीएम के भाषण से लोगों को थोड़ी और मानवता, दोषी होने की स्वीकृति, थोड़ी और इमानदारी की उम्मीद थी ,जहां वे कहते कि हम दूसरी लहर की क्रूरता का पूर्वानुमान नहीं कर पाए, इसके बावजूद हम इस को नियंत्रित करने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश करेंगे.

पॉजिटिविटी का प्रोपेगेंडा

हम चाहते थे कि केंद्र सरकार क्या कर रही है, उसके बारे में थोड़ी और विस्तार से जानकारी मिलती. सच्चा संवाद होता. लेकिन प्रधानमंत्री के भाषण में इसको कोई जगह नहीं मिला.

और अब हमें क्या देखने को मिल रहा? बीजेपी के पैरंट ऑर्गेनाइजेशन RSS ने चार दिनों का 'पॉजिटिविटी अनलिमिटेड' कार्यक्रम रखा ,जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरुओं और अन्य लीडर्स को आमंत्रित किया. यह 15 मई शनिवार को खत्म हुआ, जहां RSS चीफ मोहन भागवत ने श्रोताओं को संबोधित किया.

जिम्मेदारी से इंकार के अलावा इस खतरनाक परिस्थिति में भी उनके द्वारा पॉजिटिविटी को मन में बैठाने की कोशिश देखी जा सकती है.

पॉजिटिविटी अपने आप में बुरा लक्ष्य नहीं है, लेकिन पॉजिटिविटी को प्रोपेगेंडा नहीं बनाया जा सकता -जहां आप तथ्यों को अपने पक्ष में करके, उसे तोड़-मरोड़ के तड़पते लोगों को यकीन दिला देंगे कि चीजें कितनी अच्छी है या आगे हो जाएंगी.

सरकार द्वारा निंदनीय संचार

अगर पॉजिटिविटी का यह मैसेज एकजुटता और धैर्य से जुड़ा होता तो समझ में भी आता. लेकिन RSS का यह आयोजन उन लोगों को देशद्रोही के रूप में कलंकित करने का एक नया प्रयास लगता है जो अपने पीड़ा को जता रहे हैं या जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं.

अंत में इसका मतलब वही होना है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में कहा -जो भी सोशल मीडिया या कहीं और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर रहे हैं ,वह राज्य के दुश्मनों के द्वारा शातिर प्रोपेगेंडें का शिकार हैं.

अगर सरकार के लिए कष्ट सह रहे लोग और उनकी अभिव्यक्ति 'नकारात्मकता' है और जो झूठी तस्वीर वो खुद पेश कर रही है वह 'सकारात्मकता', तो मुझे लगता है कि यह असाधारण रूप से निंदनीय है.

( पवन के. वर्मा एक लेखक ,पूर्व राजदूत और राज्यसभा सांसद है. उनका ट्विटर हैंडल है @PavanK_Varma. यह एक ओपिनियन पीस है और यहां व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं .द क्विंट का उससे सहमत होना जरूरी नहीं है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 May 2021,12:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT