Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: LG ने केजरीवाल का प्रस्ताव नामंजूर किया, जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली: LG ने केजरीवाल का प्रस्ताव नामंजूर किया, जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू

हालांकि 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट ऑफिस खोलने की मंजूरी दी गई है

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
i
कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew Delhi) को हटा कर कोविड प्रतिबंधों में ढील देने वाले दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के प्रस्ताव को खारीज कर दिया है. हालांकि राज्यपाल ने प्राइवेट ऑफिस को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.

अनिल बैजल का मानना है कि कोरोना (Covid-19) प्रतिबंधों का जारी रहना तब तक जरूरी है जब तक की कोरोना मामलों में कमी न आ जाए और हालात न बदल जाए.

इससे पहले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि "12 जनवरी को दिल्ली में कोरोना का पीक था और पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी था. लेकिन अब मामले घट रहे हैं और आज 10,500 पर आ गए हैं. अब चूंकी मामलों में कमी आ रही है और कोरोना प्रतिबंधों के कारण कई लोग अपनी नौकरियां खो रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन सिस्टम हटाने का फैसला लिया है और प्राइवेट ऑफिस को 50 फीसदी क्षमता पर काम करने की अनुमति देने का फैसला लिया है."

उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूर कर राज्यपाल को भेज दिया है, फाइनल अप्रूवल मिलते ही इसे दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला क्यों लिया था?

नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन, सदर बाजार व्यापारियों और अन्य बाजार एसोसिएशन की ओर से बाजारों में दुकानों के ऑड-ईवन को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा था और कई कर्मचारी नौकरी खो रहे थे. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील लेने का फैसला लिया था.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू 7 जनवरी से लागू किया गया था और मार्केट में ऑड-ईवन योजना 1 जनवरी से लागू की गई थी.

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले कम हुए हैं और पॉजिटिविटी दर गिरकर 21.48 फीसदी पर आ गई थी. यहां गुरुवार को कुल 12,806 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं कोरोना टेस्टिंग में कमी आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jan 2022,04:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT