Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron: दिल्ली में अब कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

Omicron: दिल्ली में अब कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
अरविंद केजरीवाल 
i
अरविंद केजरीवाल 
(फोटो: @AamAadmiParty/ट्विटर)

advertisement

दिल्ली सरकार (Delhi) कोविड -19 (Covid-19) के सभी पॉजिटिव सैंपल को तत्काल प्रभाव से जीनोम टेस्ट के लिए भेजना शुरू करेगी ताकि कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के प्रसार को ट्रैक किया जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 20 दिसंबर को एलजी की अध्यक्षता में आयोजित डीडीएमए की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अभी तक केवल हम एयरपोर्ट पर जो लोग आ रहे थे, उनकी जांच कर रहे थे. आज की बैठक में अब हमने यह तय किया है कि जितने भी पॉजिटिव केस दिल्ली के अंदर निकलेंगे, उन सभी को हम जिनोम टेस्टिंग के लिए भेजेंगे.”

“हम कोरोना के 100 फीसद पॉजिटिव केस की जांच करेंगे कि उस व्यक्ति में कोरोना है, तो कौन सा वाला कोरोना है? उसमें डेल्टा वाला कोरोना है या ओमिक्रॉन वाला कोरोना है. इससे पता चलेगा कि दिल्ली के अंदर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, तो यह कौन से केस बढ़ रहे हैं.”
सीएम अरविंद केजरीवाल

कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी

जारी प्रेस रिलीज के अनुसार केजरीवाल सरकार ने कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है. इसमें तीन शिफ्टों में 25 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो 600 से 700 कॉल अटेंड कर सकते हैं…कोई भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ऑक्सीजन सिलेंडर, टेली परामर्श, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिसिन किट, वैक्सीनेशन, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, होम आइसोलेशन, एंबुलेंस सेवा, टेस्ट समेत अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है”

साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन प्रोग्राम को और अधिक मजबूत करने और अच्छे से प्रबंधन के लिए 23 दिसंबर को एक अहम बैठक किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT