advertisement
दिल्ली सरकार (Delhi) कोविड -19 (Covid-19) के सभी पॉजिटिव सैंपल को तत्काल प्रभाव से जीनोम टेस्ट के लिए भेजना शुरू करेगी ताकि कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के प्रसार को ट्रैक किया जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 20 दिसंबर को एलजी की अध्यक्षता में आयोजित डीडीएमए की बैठक के बाद यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “अभी तक केवल हम एयरपोर्ट पर जो लोग आ रहे थे, उनकी जांच कर रहे थे. आज की बैठक में अब हमने यह तय किया है कि जितने भी पॉजिटिव केस दिल्ली के अंदर निकलेंगे, उन सभी को हम जिनोम टेस्टिंग के लिए भेजेंगे.”
जारी प्रेस रिलीज के अनुसार केजरीवाल सरकार ने कोविड मरीजों को किसी भी दिक्कत के दौरान मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर 1031 जारी किया है.
साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि होम आइसोलेशन प्रोग्राम को और अधिक मजबूत करने और अच्छे से प्रबंधन के लिए 23 दिसंबर को एक अहम बैठक किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)