advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में COVID-19 टीकाकरण के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि इसके आगे प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों का टीकाकरण कैसे किया जाएगा, उसकी डीटेल्स तय की जा रही हैं.
हर्षवर्धन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह ऐलान किया है. इस वीडियो में जब हर्षवर्धन से पूछा गया कि 'कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में फ्री होगी', तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री होगी.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे COVID-19 वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की 10 सदस्यीय विषय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन के इमर्जेंसी यूज की सिफारिश की. ऐसे में भारत COVID-19 वैक्सीन हासिल करने के काफी करीब आ गया है. हालांकि अभी इस वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है.
बता दें कि हाल ही में इस तरह का पूर्वाभ्यास आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में किया जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को 116 जिलों में 259 जगहों पर COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)