advertisement
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में COVID-19 प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन का संज्ञान लिया और कहा कि ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा.
हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को सख्त कदम उठाने, दुकानदारों को जागरूक करने और बाजार एवं विक्रेता संघ के साथ इस संबंध में बैठकें करने को भी कहा.
बेंच ने कहा, ‘‘दूसरी लहर में हमने बड़ी कीमत चुकाई है. शायद ही कोई ऐसा घर हो जो दूसरी लहर से प्रभावित ना हुआ हो.’’
नए मामलों की संख्या में गिरावट और पॉजिटिविटी रेट में कमी के बीच 15 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "दिल्ली में वायरस धीरे-धीरे कम हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह पूरी तरह से कम हो जाएगा और फिर नहीं बढ़ेगा. हालांकि, हम किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतने वाले हैं."
राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने और बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने आगाह किया है कि अगर लोग सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है.
(PTI के इनपुट्स समेत)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)