advertisement
विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए एक खुशखबरी है. Co-WIN पोर्टल में नया ऑप्शन आया है, जिससे यूजर्स अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट (COVID Vaccine Certificate) को अपने पासपोर्ट नंबर से लिंक कर सकते हैं. इससे निकट भविष्य में विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन की जानकारी देना आसान हो जाएगा.
अपने पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से कैसे लिंक करें, जानिए.
मैंने Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन कराते समय पासपोर्ट को आईडी प्रूफ नहीं बनाया. क्या मैं बाद में पासपोर्ट को लिंक कर सकती हूं?
हां, बाद में भी पासपोर्ट को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से लिंक किया जा सकता है.
मेरे पासपोर्ट पर और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नाम अलग-अलग है. क्या इससे समस्या होगी?
हां. पासपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर एक नाम होना चाहिए. हालांकि, Co-WIN वेबसाइट पर नाम बदला जा सकता है.
मैं वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपना नाम कैसे बदल सकती हूं?
आप अपने सर्टिफिकेट पर केवल एक बार जानकारी बदल सकते हैं. इसलिए जरूरी हैं कि जानकारी ठीक भरी जाए.
Co-WIN के जरिये पासपोर्ट को वैक्सीन सर्टिफिकेट से कैसे लिंक करें?
क्या मुझे सर्टिफिकेट दोबारा से डाउनलोड करने की जरूरत है?
हां. यूजर्स अकाउंट डिटेल्स पेज पर जाकर अपना सर्टिफिकेट दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं.
मैंने Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. क्या मैं रिजस्टर करते समय पासपोर्ट को आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हूं?
हां. आप रजिस्टर करते समय अपने पासपोर्ट को बतौर आईडी प्रूफ इस्तेमाल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)