Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के करीब भारत, सरकार ने कहा- 'दूसरी डोज पर करें फोकस'

100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के करीब भारत, सरकार ने कहा- 'दूसरी डोज पर करें फोकस'

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देशभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पर चर्चा और समीक्षा की.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत में 99 करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक खुराक ली</p></div>
i

भारत में 99 करोड़ लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक खुराक ली

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वो COVID Vaccine की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बड़ी संख्या में लाभार्थी जो पात्र हैं, उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि देश 100 करोड़ वैक्सीन खुराक देने के करीब पहुंच चुका है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पर चर्चा की और समीक्षा की.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऐतिहासिक टीकाकरण कवरेज को हासिल करने के प्रयासों को रेखांकित करते हुए, उन्होंने कहा कि कई राज्यों के पास टीकाकरण के लिए पर्याप्त खुराक है, जो अपनी दूसरी खुराक की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गति में सुधार और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अतिरिक्त वैक्सीन खुराक प्रदान कर सकती है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कम कवरेज वाले जिलों की पहचान करने और उन्हें प्राथमिकता देने के लिए कहा है और स्थानीय चुनौतियों का समाधान करने के साथ अतिरिक्त कोविड टीकाकरण केंद्रों की आवश्यकता और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच में सुधार के लिए आवश्यकता का पता लगाने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

100 करोड़ पूरा होने पर बड़े कार्यक्रम कर सकती है सरकार

NDTV ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार कोविड वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक पूरा होने पर कार्यक्रम कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सरकार स्पीकर से अनाउंसमेंट, लाल किले पर तिरंगा फहराना, रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, जहाज और विमानों में अनाउंसमेंट कर सकती है. इसके अलावा नॉर्थ और साउथ ब्लॉक पर तिरंगा फहराना भी इसमें शामिल है.

सरकार ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में इस मील के पत्थर को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रदर्शित करने की योजना भी तैयार की है. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बीजेपी ने अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, राष्ट्रीय और राज्य के पदाधिकारियों को देश भर में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT