Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा...कोविड वैक्सीन ली है तो इन देशों में जा सकते हैं भारतीय

अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा...कोविड वैक्सीन ली है तो इन देशों में जा सकते हैं भारतीय

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका ने भी ऐलान कर दिया है कि वो 8 नवंबर से कोविड वैक्सीन ले चुके लोगों को आने की अनुमति देगा.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>व्हाइट हाउस</p></div>
i

व्हाइट हाउस

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

कोविड वैक्सीन ले चुके विदेशी नागरिकों के लिए अब अमेरिका की सीमा खोली जाएगी. व्हाइट हाउस (White House) ने शुक्रवार को बताया कि पूरी तरह से वैक्सीनेट (Vaccinate) हो चुके लोगों के लिए अमेरिका (America) आने को लेकर 8 नवंबर से प्रतिबंधों में अब ढिलाई दी जाएगी.

8 नवंबर से भारत, चीन और ब्रिटेन से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. इनके अलावा फ्रांस, जर्मनी, यूके, कनाडा, यूरोप, इटली, स्पेन और स्विट्जरलैंड सहित कुल 33 देशों के वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को अमेरिका जाने की अनुमति होगी.

पिछले दिनों यूके में भी विदेशी यात्रियों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. अब भारत से ब्रिटेन जाने वाले जो यात्री वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं उनको क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. 11 अक्टूबर को ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा था कि आज से ब्रिटेन जाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी.

26 सितंबर को कनाडा ने भी विदेशी यात्रियों के लिए नियमों में ढील दी थी. प्रतिबंध खत्म होने के बाद 27 सितंबर से यात्री अन्य देशों से कनाडा जा रहे हैं.

शु्क्रवार को व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका की नई यात्रा नीति 8 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय हवाई और जमीनी यात्राओं पर लागू होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल, COVID-19 महामारी को देखते हुए मार्च, 2020 से ही अमेरिका ने गैर-जरूरी जमीनी और हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. सबसे पहले जनवरी, 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के यात्रियों पर अमेरिका आने को लेकर प्रतिबंध लगाया था. लेकिन बाद में, यह प्रतिबंध बाकी कई देशों पर लागू कर दिया गया. हालांकि इन प्रतिबंधों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी कि इन्हें कब और कैसे हटाया जाएगा.

अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से तमाम विदेशी नागरिकों को कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं और प्रतिबंधों में ढिलाई किए जाने की मांग भी उठ रही थी. नई यात्रा नीति के बाद अब वैक्सीन ले चुके विदेशी नागरिकों को अमेरिका आने-जाने में सहूलियत होगी. अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको की सीमा पर लगे प्रतिबंधों को नवंबर की शुरुआत में हटाने का फैसला लिया है. इससे पहले, 20 सितंबर को ही व्हाइट हाउस ने बता दिया था कि जल्द ही अमेरिका कई देशों के यात्रियों से प्रतिबंध हटाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2021,01:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT