Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में ओमिक्रॉन के केस 8 हजार के पार, 24 घंटे में 2.58 लाख कोविड मामले

भारत में ओमिक्रॉन के केस 8 हजार के पार, 24 घंटे में 2.58 लाख कोविड मामले

देश में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 8 हजार के पार हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोविड के 2.58 लाख केस</p></div>
i

कोविड के 2.58 लाख केस

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के दैनिक मामले लगातार ढाई लाख से ऊपर बने हुए हैं. 17 जनवरी को देश में कोविड के 2.58 लाख मामले रिपोर्ट किए गए. इसी के साथ, भारत में कोविड के एक्टिव केसों का आंकड़ा 16 लाख पार कर गया है. अब तक 4.86 लाख लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.

देश में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 8 हजार के पार हो गए हैं.

इन राज्यों में 50 हजार ज्यादा एक्टिव केस:

भारत में 17 जनवरी तक, 11 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड के एक्टिव केस 50 हजार से ज्यादा हैं. वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस एक लाख से पार हैं.

  1. महाराष्ट्र - 2,69,102

  2. कर्नाटक - 1,98,011

  3. पश्चिम बंगाल - 1,60,305

  4. तमिलनाडु - 1,42,476

  5. केरल - 1,04,569

  6. उत्तर प्रदेश - 1,03,474

  7. दिल्ली - 89,819

  8. ओडिशा - 65,364

  9. गुजरात - 63,610

  10. राजस्थान - 63,405

  11. हरियाणा - 51,276

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में कोरोना के मामलों गिरावट आई

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 17 जनवरी को कहा कि दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

14 जनवरी को दिल्ली में 24,383 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 15 जनवरी को 20,178 नए मामले दर्ज किए गए. 16 जनवरी को दिल्ली में लगभग 17 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

दिल्ली में मामलों में कमी आ रही है, लेकिन सरकार अभी भी ट्रेंड समझने के लिए कुछ दिन तक कोविड के मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jan 2022,09:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT