Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए केस से ज्यादा रिकवरी, कोरोना की दूसरी लहर थमने के 5 संकेत

नए केस से ज्यादा रिकवरी, कोरोना की दूसरी लहर थमने के 5 संकेत

भारत कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बनी डरावनी स्थिति में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं.

कौशिकी कश्यप
कोरोनावायरस
Published:
देश के 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं.
i
देश के 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बावजूद पिछले 4 दिनों से रोजाना मौतें 4,000 के आंकड़े से ऊपर बनी हुई है. हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बनी डरावनी स्थिति में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं. देश के 19 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं.

डेली केस में कमी

7 मई को देश ने अपने अब तक के उच्चतम कोरोना के 4,14,188 नए केस दर्ज किए थे. 17 मई को पहली बार डेली केसों की संख्या 3 लाख के नीचे पहुंची और ये जारी है.

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले

रिकवरी रेट में लगातार बढ़त

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 19 मई को लगातार छठे दिन रिकवर होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना दर्ज होने वाली नई संख्या से ज्यादा हैं.

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 86.23% हो गई है.


  • 15 मई- 3,53,299
  • 16 मई- 3,62,437
  • 17 मई- 3,78,741
  • 18 मई- 4,22,436
  • 19 मई- 3,89,851
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पॉजिटिविटी रेट

देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि 19 मई को मामूली बढ़त रही.

पिछले 5 दिनों का ट्रेंड

सिर्फ 1.8% आबादी संक्रमण की चपेट में

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना की रिप्रोडक्शन वैल्यू 1(R Value) से नीचे है. इससे ये पता चलता है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. इसके कम होने का मतलब है कि देश में कोरोना महामारी सिकुड़ रही है.

देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.8% ही संक्रमण की चपेट में आया है. बाकी प्रभावित देशों से तुलना करें तो अमेरिका में 10.1% आबादी अब तक संक्रमित हो चुकी है. ब्राजील में 7% , फ्रांस में 9% , रूस में 3.4% और इटली में 7.4% आबादी संक्रमित हुई है.

हालांकि, इसका मतलब ये भी है कि हमारे देश में सुरक्षा उपायों में ढील नहीं करनी है क्योंकि 98% आबादी पर खतरा बरकरार है.

ज्यादा प्रभावित राज्यों में हालात सुधरे

महाराष्ट्र में एक्टिव केस में रोजाना भारी गिरावट दिख रही है. 19 मई को 25,751 एक्टिव केस के साथ गिरावट देखी गई. वहीं, अप्रैल के आखिरी सप्ताह से 5 सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों की लिस्ट से यूपी अब बाहर है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मई के बाद 19 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, उनमें दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और बिहार भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले देखने को मिले थे.

वहीं, दिल्‍ली में पिछले 10 दिनों में औसत पॉजिटिविटी रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 7 मई को दिल्ली की औसत पॉजिटिविटी रेट 27.4% थी तो 17 मई को ये घटकर 13.1% पर आ गई. दिल्‍ली के अलावा छत्‍तीसगढ़ में भी औसत पॉजिटिविटी रेट में 13.2% की कमी देखने को मिली. हरियाणा में इसमें 10.4% की कमी देखी गई है.

चेतावनी: दूसरी लहर के ठहरने के संकेत नजर आ रहे हैं लेकिन अभी सावधानी हटाने से बड़ा नुकसान हो सकता है. सारे प्रोटोकॉल फॉलो करना जारी रखें और सरकार को इस समय का इस्तेमाल तेजी से तीसरी लहर की तैयारी के लिए करना चाहिए. खासकर वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने के लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT