Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कहां से आया कोरोना? बाइडेन ने 90 दिन में मांगी इंटेलिजेंस रिपोर्ट

कहां से आया कोरोना? बाइडेन ने 90 दिन में मांगी इंटेलिजेंस रिपोर्ट

कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए बाइडेन ने कोशिशों को दोगुना करने को कहा

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
जो बाइडेन
i
जो बाइडेन
(फोटो: IANS)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अगले तीन महीनों में उन्हें इस पर रिपोर्ट करने का आदेश दिया कि COVID-19 वायरस पहली बार चीन में किसी जानवर स्रोत से सामने आया या लैब एक्सीडेंट से.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक बयान में बाइडेन ने कहा कि एजेंसियों को "सूचना जुटाने और विश्लेषण करने के अपने प्रयासों को दोगुना करना चाहिए, जिससे हम एक निश्चित निष्कर्ष के करीब पहुंच सकें."

बाइडेन का आदेश बढ़ते इस विवाद में बढ़ोतरी का संकेत देता है कि वायरस पहली बार कैसे सामने आया – चीन के वुहान स्थित बाजार में जानवरों के संपर्क के जरिए, या उसी शहर में काफी सुरक्षित रिसर्च लैब से कोरोना वायरस की रिलीज के जरिए.

बाइडेन ने बताया कि मार्च में उन्होंने वायरस की उत्पत्ति पर एक रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें यह पता लगाना शामिल था कि "क्या यह किसी संक्रमित जानवर के साथ इंसान के संपर्क से सामने आया या फिर लैब एक्सीडेंट से."

उन्होंने कहा कि फिलहाल अमेरिकी खुफिया समुदाय 'दो संभावित परिदृश्यों' के इर्द-गिर्द है, लेकिन इस सवाल को लेकर एक निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन COVID-19 के वुहान लैब से लीक होने के आरोप की स्वतंत्र जांच पर खामोश

चीन ने बुधवार को यह सवाल टाल दिया कि वो वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान (WIV) से COVID-19 के लीक होने के आरोपों की स्वतंत्र जांच की अनुमति देगा या नहीं. वहीं चीन के शोधार्थियों ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि यह संक्रमण पैंगोलिन (एक प्रकार की छिपकली) से इंसान तक पहुंचा हो.

कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर स्वतंत्र जांच की मांग अमेरिका की नई रिपोर्ट के बाद और तेज हुई है जिसमें कहा गया है कि WIV के कुछ शोधकर्ता चीन द्वारा 30 दिसंबर 2019 को COVID-19 के आधिकारिक ऐलान से पहले ही बीमार पड़ गए थे.

जांच की मांग पर सवालों के जवाब देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञ समूह द्वारा कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर किए गए अध्ययन का हवाला दिया, लेकिन इस सवाल को टाल दिया कि COVID-19 के WIV से लीक होने के आरोपों की जांच पर बीजिंग सहमत होगा या नहीं.

(AFP और PTI के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT