Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'दुनिया को और 500 मिलियन कोविड वैक्सीन दान करेगा अमेरिका' - बाइडेन

'दुनिया को और 500 मिलियन कोविड वैक्सीन दान करेगा अमेरिका' - बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका पहले ही 160 मिलियन खुराक 100 देशों को भेज चुका है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जो बाइडेन</p></div>
i

जो बाइडेन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) से जूझ रहे देशों को 500 मिलियन अतिरिक्त वैक्सीन दान देने का वादा किया है. वैश्विक नेताओं के कोविड समिट में, बाइडेन ने कहा कि अमेरिका फाइजर-बायोएनटेक से वैक्सीन की खरीद को डबल कर रहा है.

बाइडेन ने कहा, "संकट में हर संभव मदद की जरूरत है."

500 मिलियन वैक्सीन की मदद के वादे के साथ, अमेरिका की तरफ से दुनिया को दान की गई वैक्सीन का कुल आंकड़ा 1.1 बिलियन पहुंच गया है. वर्चुअल समिट में बाइडेन ने कहा, "अमेरिका पहले ही इनमें से 160 मिलियन खुराक 100 देशों को भेज चुका है. हमने अब तक, हर अमेरिकी को दिए एक शॉट पर, विश्व स्तर पर तीन शॉट दान कर रहे हैं."

बाइडेन ने कहा कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी क्वाड साझेदारी 2022 के अंत तक वैश्विक आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में कम से कम एक अरब वैक्सीन डोज का उत्पादन करने में मदद करने के लिए ट्रैक पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाइडेन ने अमीर देशों से वैक्सीन डोनेशन में और मदद करने की अपील की. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने कहा, "हमें ज्यादा आय वाले देशों को अपने वादों को पूरा करने की जरूरत है. हम आधे अधूरे उपायों के साथ इस संकट को हल नहीं कर सकते."

महामारी में गरीब देशों की मदद करने की बजाय, अपनी वृद्ध आबादी को बूस्टर शॉट देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अमेरिका और दूसरे अमीर देशों की आलोचना की थी. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने जहां अपनी अधिकांश आबादी को कोविड वैक्सीन दे दी है, वहीं गरीब देशों में ये संख्या काफी कम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2021,11:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT