Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल-तमिलनाडु में रविवार को लॉकडाउन , कर्नाटक-दिल्ली में थोड़ी राहत, नई गाइडलाइन

केरल-तमिलनाडु में रविवार को लॉकडाउन , कर्नाटक-दिल्ली में थोड़ी राहत, नई गाइडलाइन

कर्नाटक में अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी होने की वजह से वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना </p></div>
i

कोरोना

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देशभर में जारी कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर के बीच कोरोना के मामलों ने 3 लाख के आंकड़ों को पार कर दिया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.47 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं. सरकार का मानना है कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक नहीं रहेगी.

वहीं IIT कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल के मुताबिक कोरोना के मामले जितनी तेजी से बढ़ेंगे उतनी तेजी से पीक नीचे भी आएगा. बहराल इस बीच कई राज्यों ने एहतियातन नए प्रतिबंधों का एलान किया है तो कहीं प्रतिबंधों में संशोधन हुआ है, तो वहीं कुछ राज्यों ने कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला लिया है.

कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया हैं. हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. जिसे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया जाएगा.

राज्य की टेक्निकल एडवाइजरी कमिटी की मानना है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या ज्यादा नहीं है, इसलिए वीकेंड कर्फ्यू को हटाया जा रहा है.

राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद कहा, "शनिवार और रविवार को लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू हटाया जा रहा है. यह निर्णय विशेषज्ञों की रिपोर्ट और शर्तों के अधीन लिया गया है. अब, अस्पताल में भर्ती होने की दर लगभग 5 प्रतिशत है. यदि यह बढ़ता है तो हम वीकेंड कर्फ्यू को फिर से लागू करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों समेत कई संस्थाओं और नेताओं द्वारा वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की मांग की गई थी लेकिन हमने एक्सपर्ट की राय पर इसे हटाया है.

दिल्ली में जारी रहेंगा वीकेंड कर्फ्यू, कुछ प्रतिबंधों में दी गई ढील    

दिल्ली के उप सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार कई व्यापारी संगठनों के विरोध के बाद वीकेंड कर्फ्यू और बाजार में लगा ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने एलजी अनिल बैजल को भेजा था. लेकिन एलजी ने इस प्रस्ताव को खारीज कर दिया.

हालांकि एलजी ने प्राइवेट ऑफिस को 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है.

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में मामले कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. कई लोग इन प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित न हो इसलिए प्रतिंबंधों में ढील देने का फैसला लिया गया था.

हालांकि अब वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन योजना को जारी रखा जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमिलनाडु ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा

तमिल नाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने ऐलान किया कि, आने वाले रविवार यानी 23 जनवरी को लॉकडाउन रहेगा.

आदेश के अनुसार, ऑटो और टैक्सी को एयपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन जाने की इजाजत दी जाएगी.

राज्य में गुरुवार को कोरोना के 28, 561 नए मामले दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 19, 978 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,79,205 हैं.

केरल में अगले दो रविवार को लगा रहेगा लॉकडाउन

केरल सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार, 23 जनवरी और रविवार, 30 जनवरी को पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. जरूरी चीजों के लिए लॉकडाउन में अनुमति दी जाएगी

साथ स्कूल को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है. राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा. प्रतिबंधों को किस तरह लागू किया जाएगा, कलेक्टरों को इस पर निर्णय लेने की अनुमति है. जिन महिला कर्मचारियों के 2 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, कैंसर रोगी हैं, अन्य सरकारी और निजी कार्यालयों में गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें घर से काम करने की अनुमति होगी.

इसके अलावा सभी व्यावसायिक संस्थानों, मॉल, बीच, थीम पार्क और अन्य पर्यटन स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा.

बिहार में 6 फरवरी तक प्रतिबंधों को बढ़ाया गया 

नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में कोरोना पर लगाई पाबंदियों को 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, रात 8 बजे दुकानों को बंद करना जारी रहेगा और बाकि सभी पहले से जारी पाबंदियों को 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. शादी में पहले की तरह 50 लोगों ही शामिल हो सकते हैं. स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे. सरकारी कार्यालयों में पहले से जारी नियमों का पालन होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि, "कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई है. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का फैसला लिया गया है."

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से विशेष सावधानी बरतरने और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT