Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: लॉकडाउन खुलने के आसार नहीं, करोड़ों के नुकसान का दावा

महाराष्ट्र: लॉकडाउन खुलने के आसार नहीं, करोड़ों के नुकसान का दावा

महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना केस कम, मिल सकती है छूट

ऋत्विक भालेकर
कोरोनावायरस
Published:
महाराष्ट्र में 1 जून से भी लॉकडाउन में ढील की गुंजाइश नहीं
i
महाराष्ट्र में 1 जून से भी लॉकडाउन में ढील की गुंजाइश नहीं
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना (COVID 19) के आंकड़े भले ही घट रहे हैं, लेकिन फिलहाल पूरी तरह से लॉकडाउन हटाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. राज्य के 21 जिलों में ज्यादा पॉजिटिविटी रेट पाया गया है. ऐसे में जिन जिलों में केस कम हो रहे हैं, वहां थोड़ी ढील देने के बारे में विचार चल रहा है. हालांकि 1 जून के बाद चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद ये जानकारी दी.

लोकल ट्रेन फिलहाल रहेंगी बंद, कुछ चीजों को मिल सकती है छूट

टोपे ने बताया कि, अगले दो दिनों में सीएम उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य विभाग राज्य के टास्क फोर्स के साथ कोविड स्थिति का जायजा लेंगे. उसके बाद ही लॉकडाउन में ढिलाई लाने पर विचार किया जाएगा. दुकानों के लिए समय बढ़ाना, ऑफिस शुरू करना, आवाजाही में शिथिलता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि मुंबई लोकल ट्रेन आम जनता के लिए शुरू ना करने पर कई मंत्रियों की सहमति हुई है. लोकल ट्रेन कोरोना संक्रमण का मुख्य केंद्र होने की बात मदद व पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटिवार ने कही.

इसके अलावा राज्य के जिलों का पॉजिटिविटी रेट, केस मृत्यु दर और ICU ऑक्सीजन की उपलब्धता... इन तीन मुद्दों के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला लिया जाएगा.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य का पॉजिटिविटी रेट 10.46% तक पहुंचा है. जबकि राजय के 15 जिलों का पॉजिटिविटी रेट आज भी 10% से ज्यादा है. ऐसे में 5% पॉजिटिविटी रेट लाने का लक्ष्य राज्य सरकार के सामने है. जिसके बाद ही लॉकडाउन को खोलने पर सोचा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्यापारियों को नुकसान, 70 हजार करोड़ के नुकसान का दावा

लेकिन अप्रैल के शुरुआत से महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने से राज्य के व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. जिस वजह से राज्य के सभी बड़ी ट्रेडर्स बॉडीज ने एक साथ होक ट्रेडर्स यूनाइटेड फोरम फॉर महाराष्ट्र (TUFOM) की स्थापना की है. राज्य की आर्थिक परिस्थिति को पटरी पर लाने के लिए TUFOM के जरिये सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग की गई है.

फोरम में शामिल फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह का दावा है कि, राज्य में दूसरे लॉकडाउन की वजह से 70 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. साथ ही 13 लाख व्यापारी, 50 से 60 लाख कर्मचारी और उनके लगभग दो करोड़ परिवार आज लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं. पहले लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी थी और अब दूसरे लॉकडाउन की वजह से व्यापार से जुड़े लोगी पर भूखे मरने की नौबत आई है.

इसीलिए फोरम की तरफ से मांग की गई है कि 1 जून से दुकानों को कम से कम आठ घंटे तक खुले रखने की इजाजत दी जाए. साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, दुकान का किराया, बिजली और पानी बिल में व्यापारियों को रियायत दी जाए. वरना फोरम की तरफ से व्यापारियों को आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में 27 मई को 21,273 नए केसे पाए गए और 425 मौतें दर्ज हुई हैं. तो वही राज्य में अब तक 56,50,907 मरीज पाए गए जिसमें 52,41,883 मरीज ठीक हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT