advertisement
देशभर में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक स्कूल में 18 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी बच्चे कक्षा 8वीं से कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले हैें. अभी इनमें ओमिक्रॉन के खतरे की पुष्टी नहीं हुई है.
कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों में से एक बच्चे के पिता पिछले कुछ दिनों पहले ही कतर से लौटे थे. एहतियातन पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई हालांकि कतर से आने वाले शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अभिजीत बांगर ने आगे बताया कि स्कूल तो सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही कार्रवाई की जा रही है. अब जीनोम सिक्वेंसिंग से ही पता लग पाएगा कि 18 में से जिस एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो उसके पिता से फैला है या नहीं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)