Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच नवी मुंबई के स्कूल में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच नवी मुंबई के स्कूल में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

एक बच्चा जो कोरोना संक्रमित है उसके पिता पिछले कुछ दिनों पहले ही कतर से लौटे थे.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;नवी मुंबई के स्कूल में 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित</p></div>
i

 नवी मुंबई के स्कूल में 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित

फाइल फोटो

advertisement

देशभर में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक स्कूल में 18 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी बच्चे कक्षा 8वीं से कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले हैें. अभी इनमें ओमिक्रॉन के खतरे की पुष्टी नहीं हुई है.

कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों में से एक बच्चे के पिता पिछले कुछ दिनों पहले ही कतर से लौटे थे. एहतियातन पूरे परिवार की कोरोना जांच करवाई गई हालांकि कतर से आने वाले शख्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर अभिजीत बांगर ने बताया कि "नवी मुंबई के घनसोली स्कूल के 18 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 800 बच्चों की कोरोना की जांच की गई है. जिस बच्चे के पिता कतर से आएं हैं उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन उनके बच्चे की रिपर्ट पॉजिटिव आई है जिसे अब जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है."

अभिजीत बांगर ने आगे बताया कि स्कूल तो सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कोविड के प्रोटोकॉल के तहत ही कार्रवाई की जा रही है. अब जीनोम सिक्वेंसिंग से ही पता लग पाएगा कि 18 में से जिस एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो उसके पिता से फैला है या नहीं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT