ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में रोजाना आ सकते हैं ओमिक्रॉन के 14 लाख केस, सरकार ने चेताया

Omicron के महाराष्ट्र में ही 32 केस और दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में ओमिक्रॉन के (Omicron) केस लगातार बढ़ रहे हैं, देश के करीब 11 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है और करीब 101 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें महाराष्ट्र में ही 32 केस और दिल्ली में 22 मामले हैं. बढते केसेज पर हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है, जहां डेल्टा वैरिएंट का असर कम था, यह डेल्टा की तुलना में उन जगहों पर अधिक तेजी से फैल दिख रहा है, जहां डेल्टा के मामले अधिक होते हैं, जैसे कि UK.

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि हम ब्रिटेन में प्रसार के पैमाने को देखें तो अगर भारत में भी ऐसा ही प्रकोप होता है, तो हमारी आबादी को देखते हुए, हर दिन 14 लाख मामले आ सकते हैं. फ्रांस 65,000 मामलों की रिपोर्ट कर रहा है. अगर भारत में इसी तरह के पैमाने का प्रकोप होता है, तो इसका मतलब हर दिन 13 लाख मामले होंगे.

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने COVID-19 ब्रीफिंग में कहा-

चूंकि कोरोना का नया वैरिएंट पूरे यूरोप और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है, इसलिए गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. साथ ही उत्सवों को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं करना चाहिए.

ओमिक्रॉन को हल्के में ना लें: डब्ल्यूएचओ

“दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान सीमित साक्ष्य के आधार पर, ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, दक्षिण अफ्रीका के उभरते आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन के साथ पुन: संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×