Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंडाविया भी हर्षवर्धन के रास्ते पर चल रहे: 'वैक्सीन की कमी' पर चिदंबरम

मंडाविया भी हर्षवर्धन के रास्ते पर चल रहे: 'वैक्सीन की कमी' पर चिदंबरम

मनसुख मंडाविया ने ''कोरोना वैक्सीन की कमी'' की शिकायतों पर क्या कहा है?

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
 पी चिदंबरम
i
पी चिदंबरम
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस ने ''देश में कोरोना वैक्सीन की कमी'' को लेकर गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) भी अपने पूर्ववर्ती हर्षवर्षधन के रास्ते पर चल रहे हैं.

#VaccineShortage के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अपने पूर्ववर्ती की तरह उसी रास्ते पर चल रहे हैं. यह दुख की बात है. राज्य दर राज्य टीके की कमी की शिकायत कर रहे हैं. टीकाकरण केंद्रों में "टीके नहीं हैं" के बोर्ड लगे होते हैं. टीकों की खुराक खत्म होने के बाद कतारों में खड़े लोगों को घर लौटना पड़ता है.’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘क्या टीके की कमी की शिकायत करने वाले सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं? क्या अखबार और टीवी की खबरों से लोगों को इसलिए दूर किया जा रहा है, क्योंकि टीकों की कोई खुराक नहीं है? निष्कर्ष यह है कि केंद्र और राज्यों के बीच जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है.’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कुछ राज्यों की ओर से कोविड-19 वैक्सीन की कमी के बारे में शिकायत किए जाने के बीच बुधवार को कहा था कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ''फिजूल'' बयान दिए जा रहे हैं और राज्यों को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें कब और कितनी मात्रा में खुराक मिलेंगी. उन्होंने कहा था कि केंद्र राज्यों को खुराक के आवंटन के बारे में पहले ही सूचित कर चुका है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT