Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबईः नये साल पर शाम 5 से सुबह 5 बजे तक पाबंदी, न बीच पर जा सकेंगे न मैदान में

मुंबईः नये साल पर शाम 5 से सुबह 5 बजे तक पाबंदी, न बीच पर जा सकेंगे न मैदान में

"शहर को कोरोना महामारी से खतरा है खासकर ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रतिबंधों से कोरोना को रोकना है."

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में हर दिन कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.</p></div>
i

मुंबई में हर दिन कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

(फोटो: क्विंट फिट)

advertisement

नए साल के जश्न (New Year Eve) के एक दिन पहले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को लेकर नए प्रतिंबधों की लिस्ट जारी कर दी है. अब मुंबई के लोगों को शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक बीच, गार्डन, खुले मैदान यहां तक की सैर सपाटा करने की इजाजत नहीं होगी. यानी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर घूमने फिरने की इजाजत नहीं है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस चैतन्य ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 1 बजे जारी किए गए आदेश के अनुसार कोई भी बड़ा आयोजन करने की सख्त मनाही है, ये प्रतिबंध कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 जनवरी, 2022 तक लागू किए गए हैं.

आदेश में कहा गया कि शहर को कोरोना महामारी से खतरा है खासकर नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच. इन प्रतिबंधों का उद्देश्य कोरोना के प्रसार को रोकना है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन 198 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,368 मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 37 फीसदी अधिक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ एक हाई लेवल मीटींग की है. उधर बीएमसी ने वार्ड लेवल पर कोरोना से लड़ने के लिए वॉर रूम स्थापित किए हैं.

ये वॉर रूम 24 वॉर्ड में बनाए गए हैं जहां ऑक्सीजन, आइसोलेशन, दवाइयां और वैक्सीनेशन की सुविधा है. ये वॉर रूम टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट स्ट्रेटेजी के आधार पर बने हैं.

बता दें पिछले हफ्ते मुंबई समेत बैंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली और गुरुग्राम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT