ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में कोरोना के 3,671 नए मामले, पिछले दिन की तुलना में 46% अधिक

पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है, सरकार लगातार टास्क फोर्स के साथ संपर्क में है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिन की तुलना में ये मामले 46 फीसदी अधिक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार मुंबई शहर में भीड़ को रोकने के लिए लगातार टास्क फोर्स के साथ संपर्क में है.

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि पूरे देश में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. विदेशों में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. यूरोप में हर दिन कोरोना के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो मुंबई में हर रोज 50 हजार से लेकर 1 लाख तक कोरोना के मरीज मिल सकते हैं. इसी को रोकने के लिए सरकार हर 24 घंटे में टास्क फोर्स के साथ बैठक कर रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में नए साल के जश्न को लेकर कई प्रतिबंध लगए गए हैं. कई आयोजनों को रद्द कर दिए गया है. सरकार ने महानगरपालिका और पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×