Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का खतरा: UP, MP के बाद गुजरात और हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना का खतरा: UP, MP के बाद गुजरात और हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू

गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश-MP के बाद गुजरात और हरियाणा&nbsp;में लगा नाइट कर्फ्यू</p></div>
i

उत्तर प्रदेश-MP के बाद गुजरात और हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे और कोरोना (Covid 19) की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब गुजरात (Gujrat) और हरियाणा (Haryana) की सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.

गुजरात:

गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि शनिवार, 25 दिसंबर से रात के 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. ये घोषणा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर के लिए की गई है.

हरियाणा:

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्रवार की शाम को हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है जो कि रात्री के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में 200 से ज्यादा लोगों को शादी में नहीं दे पाएंगे न्यौता 

शुक्रवार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी घोषणा की है कि 25 दिसंबर से रात के 11 बजे से सुबह को 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाता है. साथ ही 200 से ज्यादा लोग एक शादी में नहीं बुलाए जा सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से आने वाले हर यात्री को ट्रेस किया जाएगा. हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर RTPCR टेस्ट किया जाएगा. कमांड सेंटर और निगरानी करने वाली कमिटियां कोरोना का प्रबंधन करेंगी.

मध्य प्रदेश ने गुरुवार को ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. जो कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

दुनिया में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र ने सामाजिक दूरी का पालन करने, फेस मास्क का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उन्होंने कहा, "हमने आज रात (गुरुवार) से पूरे राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और स्थिति से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर कुछ और उपाय करेंगे."

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देशभर में ओमिक्रॉन के 358 केसेस दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 100 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, साथ ही कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT