advertisement
ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे और कोरोना (Covid 19) की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब गुजरात (Gujrat) और हरियाणा (Haryana) की सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.
गुजरात:
गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि शनिवार, 25 दिसंबर से रात के 11 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. ये घोषणा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर के लिए की गई है.
हरियाणा:
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्रवार की शाम को हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है जो कि रात्री के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
शुक्रवार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी घोषणा की है कि 25 दिसंबर से रात के 11 बजे से सुबह को 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाता है. साथ ही 200 से ज्यादा लोग एक शादी में नहीं बुलाए जा सकेंगे.
मध्य प्रदेश ने गुरुवार को ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. जो कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
उन्होंने कहा, "हमने आज रात (गुरुवार) से पूरे राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और स्थिति से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर कुछ और उपाय करेंगे."
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देशभर में ओमिक्रॉन के 358 केसेस दर्ज हो चुके हैं जिसमें से 100 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, साथ ही कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)