ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू शुरू, शादी समारोह के लिए भी संख्या तय

मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस (COVID 19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में 25 दिसंबर से कोरोना नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी समारोह में 200 लोगों की इजाजत

अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कोरोना कर्फ्यू लागू होगा. इसके साथ ही अब शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी. इनके आयोजनकर्ता को स्थानीय जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना भी देनी होगी.

कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के चलते फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रित है. बीते 24 घंटों में हुई एक लाख 91 हजार 428 सैंपल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 12 लोग ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए. शुक्रवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

37 जिलों में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं. बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरुक करने को कहा गया है. निर्देशों में कहा गया है कि बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे. सड़कों-बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य किया जाए. पुलिस बल लगातार गश्त करे. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए.

0
तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए गांवों और शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को दोबारा एक्टिव करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराने, उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखने, आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन करने और अस्पतालों में भर्ती कराने को कहा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन

प्रदेश के सभी शासकीय- निजी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं की बारीकी से परखने का निर्देश दिया गया है. 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में पहले स्थान पर है. यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. इस प्रकार पटीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×