Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रीकॉशन डोज पर फैसला जल्द,Covid-19 R वैल्यू 1 के पार- Omicron पर आज के 10 अपडेट

प्रीकॉशन डोज पर फैसला जल्द,Covid-19 R वैल्यू 1 के पार- Omicron पर आज के 10 अपडेट

भारत ने पिछले 24 घंटों में 13,154 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिसके साथ ही सक्रिय मामले 82,402 तक पहुंच चुके हैं.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Omicron Variant</p></div>
i

Omicron Variant

(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोना (Covid-19) और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है. भारत ने पिछले 24 घंटों में 13,154 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जिसके साथ ही सक्रिय मामले 82,402 तक पहुंच चुके हैं.

ऐसे में भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन पर दिन भर के 10 बड़े अपडेट पर डालते हैं एक नजर:

प्रीकॉशन डोज के रूप में कौन सी वैक्सीन दी जाएगी, फैसला जल्द

केंद्र सरकार ने गुरुवार, 30 दिसंबर को कहा कि इस बात पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया है कि क्या कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन (तीसरी) डोज पहले दो डोज के समान होनी चाहिए. साथ ही प्रीकॉशन डोज के रूप में कौन सा वैक्सीन दिया जाएगा, इसपर फैसला जल्द ही लिया जायेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि सरकार 10 जनवरी से पहले इस पर स्पष्ट निर्देश जारी करेगी.

भारत में R वैल्यू 1 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने 30 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि भारत का R वैल्यू 1.22 हो गया है.

R वैल्यू कोविड -19 के प्रसार को इंडीकेट करता है और चूंकि यह आंकड़ा 1 से ऊपर है इसलिए मामले सिकुड़ नहीं रहे हैं बल्कि बढ़ रहे हैं.

प्रीकॉशन डोज के लिए सरकार भेजगी SMS

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकरी दी है कि सरकार व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है और वह पात्र बुजुर्ग आबादी को SMS भेजेगी ताकि उन्हें 10 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड के लिए प्रीकॉशन डोज की खुराक लेने के लिए याद दिलाया जा सके.

8 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि , "मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के कोलकाता, पश्चिम बंगाल के एक जिले सहित 8 जिलों में 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रे नोट की जा रही है. साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी रे 14 जिलों में 5-10% के बीच है"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बूस्टर डोज इन 3 चीजों को कम करेगा

आईसीएमआर के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ प्रीकॉशन डोज मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है.

कोलकाता में 1,090 नए कोविड मामले दर्ज, एक दिन में 101% की छलांग

कोलकाता ने कोविड मामलों में आज एक भारी उछाल की सूचना दी, क्योंकि इसके दैनिक मामले की गिनती 29 दिसंबर के 540 से दोगुने से अधिक होकर 30 दिसंबर को 1,090 हो गई. इसके साथ ही शहर के दैनिक मामलों में आज 101.85% का उछाल दर्ज किया गया.

इसी दौरान बंगाल में 2,128 मामले दर्ज किए गए जिनमें 12 संबंधित मौतें हुईं.

'दिल्ली में घूम रहा ओमिक्रॉन'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार, 30 दिसंबर को स्वीकार किया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसफर कर रहा है और संभवत: कोविड -19 के मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि के पीछे का कारण है.

मुंबई में कोविड-19 का प्रकोप जारी

Omicron के खतरे के बीच मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,671 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिन की तुलना में ये मामले 46 फीसदी अधिक हैं. साथ ही महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 5,368 ताजा कोविड-19 ​​​​मामले, 1,193 रिकवरी और 22 मौतों की रिपोर्ट की है. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 तक पहुंच गयी.

महाराष्ट्र में Omicron से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है.

मुंबई में नए साल की पार्टी की इजाजत नहीं

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कोविड-19 के नए 'ओमिक्रॉन' वरिएंट के उभरने के मद्देनजर, मुंबई पुलिस ने होटल और रेस्तरां सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न और समारोहों पर रोक लगा दी है.

8 राज्यों से केंद्र ने तत्काल कदम उठाने को कहा

बढ़ते Covid-19 मामलों के बीच केंद्र ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर राज्यों को कोविड -19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर पर तैयारियों को मजबूत करने, वैक्सीनेशन की गति और कवरेज बढ़ाने की सलाह दी है.

साथ ही केंद्र सरकार दिल्ली के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) मॉडल को पूरे देश में लागू करने पर भी विचार कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT