advertisement
कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Variant Omicron) को लेकर शोध जारी है, हर दिन इसे लेकर नई बातें सामने आती हैं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार, 12 दिसंबर को कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलने योग्य है और वैक्सीन के असर को भी कम करता है.
WHO ने यह बयान ओमिक्रॉन पर हाल फिलहाल में मौजूदा जानकारी का विश्लेषण कर दिया है, इसका मतलब आने वाले समय में ओमिक्रॉन को लेकर आने वाली जानकारियों के आधार पर बयान बदल सकता है. एएफपी के अनुसार, WHO ने यह भी कहा कि इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं. साथ ही वैक्सीन कम असरदार है.
WHO ने कहा कि 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस का वेरिएंट ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल गया है. ओमिक्रॉन को तेजी से फैलते हुए दक्षिण अफ्रीका में देखा गया, जहां डेल्टा वेरिएंट का प्रसार कम है और ब्रिटेन में जहां डेल्टा एक प्रमुख समस्या रही है.
वहीं WHO ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों में गंभीर बीमारी नहीं देखी गई है साथ ही ओमिक्रॉन के अधिकतर मामले बिना लक्षण के देखे गए हैं. लेकिन WHO का यह भी कहना है अभी डेटा की कमी है और उपलब्ध डेटा के आधार पर यह कहा गया है.
साउथ अफ्रीका से निकले ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में कई उड़ानों पर रोक लगा दी और कई देशों को कोरोना को लेकर उनकी नीति में बदलाव करने को मजबूर किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)