Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैक्सीन के असर को कम करता है और तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन- WHO

वैक्सीन के असर को कम करता है और तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन- WHO

"मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से भी आगे निकल सकता है जहां कम्यूनिटी स्प्रेड होता है"

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ओमिक्रॉन वैक्सीन की क्षमता को कम करता है</p></div>
i

ओमिक्रॉन वैक्सीन की क्षमता को कम करता है

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid-19 Variant Omicron) को लेकर शोध जारी है, हर दिन इसे लेकर नई बातें सामने आती हैं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार, 12 दिसंबर को कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलने योग्य है और वैक्सीन के असर को भी कम करता है.

WHO ने यह बयान ओमिक्रॉन पर हाल फिलहाल में मौजूदा जानकारी का विश्लेषण कर दिया है, इसका मतलब आने वाले समय में ओमिक्रॉन को लेकर आने वाली जानकारियों के आधार पर बयान बदल सकता है. एएफपी के अनुसार, WHO ने यह भी कहा कि इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं. साथ ही वैक्सीन कम असरदार है.

WHO ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए यह संभावना है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से भी आगे निकल जाएगा जहां कम्यूनिटी स्प्रेड होता है.

WHO ने कहा कि 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस का वेरिएंट ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल गया है. ओमिक्रॉन को तेजी से फैलते हुए दक्षिण अफ्रीका में देखा गया, जहां डेल्टा वेरिएंट का प्रसार कम है और ब्रिटेन में जहां डेल्टा एक प्रमुख समस्या रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं WHO ने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों में गंभीर बीमारी नहीं देखी गई है साथ ही ओमिक्रॉन के अधिकतर मामले बिना लक्षण के देखे गए हैं. लेकिन WHO का यह भी कहना है अभी डेटा की कमी है और उपलब्ध डेटा के आधार पर यह कहा गया है.

साउथ अफ्रीका से निकले ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में कई उड़ानों पर रोक लगा दी और कई देशों को कोरोना को लेकर उनकी नीति में बदलाव करने को मजबूर किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Dec 2021,12:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT