ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19: भारत में ओमिक्रॉन के अब 33 मामले, जानिए इससे जुड़ी प्रमुख बातें

दिल्ली में सामने आया ओमिक्रॉन का दूसरा मामला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से शुरू हुए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 33 मामले हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइए जानते हैं ओमिक्रॉन से जुड़ी बड़ी बातें...

  • ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक कोरोना वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के इन्फेक्शन से 70-75 प्रतिशत की सुरक्षा प्रदान करने की संभावना रखता है.

  • अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि डेल्टा सहित अन्य वेरिएंट्स की तुलना में ओमिक्रॉन कितनी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है, यह समझने के लिए स्टडी चल रही है.

  • शुरुआती अध्ययनों से पता चला है कि जो लोग पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, उनमें ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की संभावना अधिक होती है.

  • भारत में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 33 हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम्बाब्वे से आने वाला व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब कुल दो मामले हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले पाए जाने के बाद मुंबई में शनिवार और रविवार दो दिनों के धारा-144 लागू की गई है. मतलब शनिवार-रविवार को लोगों के जमावड़े और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने पर पाबंदी रहेगी.

  • ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को दर्ज किया गया था. भारत में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला पाया गया था, ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए दो व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से वापस आए थे.

  • ब्रिटेन में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 1 मिलियन को पार करने वाली है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है.ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क के उपयोग पर जोर देने का निर्देश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×