Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब भर गए श्मशान, सरकार दे रही गांव में ऑक्सीजन प्लान का ज्ञान

जब भर गए श्मशान, सरकार दे रही गांव में ऑक्सीजन प्लान का ज्ञान

PM मोदी ने शनिवार को की COVID-19 की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
देश में COVID-19 की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं
i
देश में COVID-19 की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं
(फोटो: IANS)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश में COVID-19 की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए वितरण योजना तैयार की जाए, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का प्रावधान भी शामिल हो.

पीएम मोदी का यह निर्देश ऐसे वक्त में सामने आया है, जब देश में COVID-19 की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं, बहुत से हिस्सों में श्मशान दिन-रात काम करने के बावजूद भी भरे हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 266207 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, मौत के आधिकारिक आंकड़ों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. कई विशेषज्ञों और अखबारों ने दावा किया है कि मौतों का असल आंकड़ा सरकारी आंकड़े से बहुत ज्यादा हो सकता है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री ने, घर-घर जाकर जांच और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाने के लिए कहा.

उन्होंने सभी जरूरी टूल्स के साथ आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को सशक्त बनाने के बारे में बात की. पीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन और इलाज के लिए इलस्ट्रेशन्स के साथ-साथ आसान भाषा में दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएं.

इसके अलावा PMO ने बताया,

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्यादा संख्या के दबाव के बिना राज्यों को पारदर्शिता के साथ आंकड़े सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने लोकलाइज्ड कंटेनमेंट रणनीति को वक्त की जरूरत बताया है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मेडिकल उपकरणों के संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए और ऐसे उपकरणों के सुचारू संचालन के लिए बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.
  • उन्होंने कहा है कि RT-PCR और रैपिड टेस्ट, दोनों के इस्तेमाल के साथ, टेस्टिंग को और बढ़ाया जाना चाहिए, विशेष रूप से हाई पॉजिटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कुछ राज्यों में बिना इस्तेमाल के स्टोरेज में पड़े वेंटिलेटर के बारे में रिपोर्ट्स को गंभीरता से लिया है और निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराए गए वेंटिलेटर के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन का तत्काल ऑडिट किया जाना चाहिए.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने राज्य और जिला स्तर पर COVID की स्थिति, टेस्ट, ऑक्सीजन की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे, टीकाकरण के रोडमैप पर विस्तृत प्रजेंटेशन दी.

पीएम को बताया गया कि देश में कोरोना टेस्टिंग तेजी से बढ़ी है, मार्च की शुरुआत में हर हफ्ते लगभग 50 लाख टेस्ट से अब संख्या बढ़कर लगभग 1.3 करोड़ टेस्ट प्रति हफ्ते हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 May 2021,04:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT