advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की COVID-19 वैक्सीन संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए एक बैठक की. इस बैठक में वैक्सीन को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल और प्राथमिकता वाले जनसंख्या समूहों (जिनमें कोरोना वॉरियर्स और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले दूसरे कर्मी शामिल हैं) को वरीयता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, कोल्ड-चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे कई मुद्दों की समीक्षा की गई.’’
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल्स के नतीजे जैसे ही आते हैं हमारे मजबूत और स्वतंत्र नियामक जल्दी और गहनता से इनकी जांच कर इनके इस्तेमाल को मंजूरी देने की दिशा में काम करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)