advertisement
राजस्थान (Rajsthan) में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों और तीसरी लहर के खतरों के चलते कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य किए जाने की तैयारी हो रही है.
राज्य का कोई भी नागरिक वैक्सीन लगवाने से इनकार न करे, इसलिए राज्य सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी.
शुक्रवार, 25 दिसंबर को हुई समीक्षा बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में भी इसके मामले सामने आने के कारण फिर से एहतियात बरती जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थिति में सूबे के सभी नागरिक कोरोना प्रोटोकॉल और नाइट कर्फ्यू का पालन करें, नहीं तो सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना समीक्षा बैठक में गहलोत ने कहा कि आम नागरिक ओमिक्रॉन वेरिएंट को गंभीरता से लें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. सभी आवश्यक रूप से मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ दिनों तक अभियान चलाकर आमजन को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जाए, और बाद में किसी के द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सख्ती बरतें.
उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश देते हुए कहा कि पहचान की गई जगहों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाए, जिससे संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान हो सके.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी है कि निर्धारित आयु समूह का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो. साथ ही, जिन्हें दोनों डोज लग चुकी है उन्हें बूस्टर डोज लगे.
उन्होंने आगे कहा कि सभी ने कोरोना की दूसरी लहर का भयावह मंजर देखा है, जिसमें ऑक्सीजन और बैड को लेकर गंभीर संकट पैदा हो गया था. ब्लैक फंगस के सैंकड़ों मरीज सामने आए थे. ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण विशेषज्ञ लगातार इस ओर इशारा कर रहे हैं कि तीसरी लहर से बचाव की सभी पूर्व तैयारियां की जाएं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जिस तरह तमिलनाडु, पंजाब ने वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है, उसी तरह हमें भी वैक्सीन अनिवार्य करनी पड़ेगी. कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इंकार नहीं कर सकता, ये उसका अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमें इसे अनिवार्य करना ही पड़ेगा, हमने जब मास्क लगाने का कानून पास किया तो वैक्सीन को भी अनिवार्य कर सकते हैं. लोगों को समय दे सकते है कि एक महीने में वैक्सीन लगवा ले नहीं तो जुर्माना देना होगा, जो वैक्सीन नहीं लगाएगा, उसे सरकारी योजना का लाभ न दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)