advertisement
फ्रांस की फार्मास्यूटिकल कंपनी सनोफी और ब्रिटेन की कंपनी GSK ने दावा किया है कि क्लिनिकल ट्रायल में उनकी कोविड वैक्सीन असरदार साबित हुई है. कंपनियों ने कहा है कि आने वाले दिनों में वो फेज 3 ट्रायल की तैयारी करेंगे. सनोफी-GSK की वैक्सीन को दूसरे फेज में 722 वयस्क वॉलन्टियर्स पर ट्रायल हुआ था. तीसरे फेज का ट्रायल 35 हजार वयस्कों पर हो सकता है.
सनोफी पास्टर के ग्लोबल हेड और एग्जीक्यूटिव वाइस-प्रेसीडेंट, थॉमस ट्रायम्फ ने कहा, “हमारा दूसरे फेज का डेटा चल रहे वैश्विक स्वास्थ्य संकट को हल करने में भूमिका निभाने के लिए वैक्सीन की क्षमता को कंफर्म करता है.”
ट्रायम्फ ने आगे कहा कि अलग-अलग वेरिएंट्स के सामने आने के बाद, मल्टीपल वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी, साथ ही सामान्य तापमान पर स्टोर की जा सकने वाली प्रभावी बूस्टर वैक्सीन की मांग भी बढ़ेगी.
सनोफी-GSK की कोविड वैक्सीन वयस्कों के सभी आयु वर्गों में प्रभावी पाई गई है. कंपनी ने बयान में बताया कि वैक्सीन के बाद लोगों में स्ट्रॉन्ग न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी रिस्पॉन्स देखा गया. संक्रमण वाले लोगों में एक डोज के बाद हाई इम्यून परिस्पॉन्स देखा गया, जो वैक्सीन के बूस्टर वैक्सीन होने की क्षमता को दिखाता है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सनोफी में मेडिकल वैक्सीन के ग्लोबल हेड, Su-Peing Ng ने कहा कि कोरोना से उबर चुके लोगों में वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी ज्यादा देखी गई. उन्होंने कहा कि दूसरे ट्रायल में वैक्सीन को कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट्स के खिलाफ टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन तीसरे फेज में इसे दक्षिण अफ्रीका में मिले B.1.351 स्ट्रेन समेत दूसरे वेरिएंट्स के खिलाफ भी टेस्ट किया जाएगा.
सनोफी ने कहा है कि फेज 3 ट्रायल के रिजल्ट और रेगुलेटरी रिव्यू के बाद, वैक्सीन 2021 की आखिरी तिमाही में अप्रूव हो सकती है.
फ्रांस की बड़ी फार्मासूटिकल कंपनी सनोफी कई दूसरी कंपनियों के लिए वैक्सीन का उत्पादन भी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अमेरिका के लिए मॉडर्ना वैक्सीन के 200 मिलियन डोज का उत्पादन करेगा. इससे पहले, सनोफी ने बताया था कि कंपनी यूरोपीय यूनियन के लिए बायोएनटेक वैक्सीन के 125 मिलियन डोज को मैन्युफैक्चर करेगी. फरवरी में सनोफी ने कहा था कि वो प्रोडक्शन में जॉनसन एंड जॉनसन की मदद करेगा और 12 मिलियम डोज प्रति माह के हिसाब से वैक्सीन मैन्युफैक्चर करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)