Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गांवों में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

गांवों में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों की बड़ी बातें

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: IANS)

advertisement

केंद्र सरकार ने पेरी-अर्बन, ग्रामीण और ट्राइबल इलाकों में COVID-19 कंटेनमेंट और मैनेजमेंट के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनको जारी करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, ''देश में COVID-19 का प्रकोप अभी भी मुख्य रूप से शहरी घटना है. हालांकि, शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में केस सामने आने के अलावा पेरी-अर्बन, ग्रामीण और ट्राइबल इलाकों में क्रमिक पहुंच देखी जा रही है.''

मंत्रालय ने कहा है, ''इसे देखते हुए, पेरी-अर्बन, ग्रामीण और ट्राइबल इलाकों में COVID-19 प्रतिक्रिया पर जोर देने के लिए समुदायों को सक्षम बनाने, हर स्तर पर प्राथमिक हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की जरूरत है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र के दिशानिर्देशों में कहा गया है,

  • हर गांव में, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति की मदद से आशा द्वारा समय-समय पर इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी/गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (आईएलआई/एसएआरआई) के लिए सक्रिय निगरानी की जानी चाहिए.
  • पहचाने गए संदिग्ध COVID मामलों को टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं से लिंक किया जाना चाहिए.
  • कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम को रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए ट्रेनिंग दी जानी चाहिए.
  • महज लक्षण वाले मामलों को गांव के स्तर पर ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ टेलीकन्सल्टेशन द्वारा इलाज दिया जा सकता है, गंभीर बीमारी वाले/कम ऑक्सीजन सैचुरेशन वाले मामलों को उच्च केंद्रों में भेजा जाना चाहिए.
  • COVID मरीजों की निगरानी के लिए ऑक्सीजन सैचुरेशन की निगरानी अहम है. इसके लिए यह वांछनीय है कि हर गांव में पर्याप्त संख्या में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर हों.
  • होम क्वारंटीन में रह रहे मरीजों को एक होम आइसोलेशन किट दी जानी चाहिए, जिसमें जरूरी दवाएं हों.

पीएम मोदी ने की थी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश में COVID-19 की मौजूदा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए वितरण योजना तैयार की जाए, जिसमें ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का प्रावधान भी शामिल हो.

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने, घर-घर जाकर जांच और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी कहा.

उन्होंने सभी जरूरी टूल्स के साथ आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को सशक्त बनाने के बारे में बात की. पीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन और इलाज के लिए इलस्ट्रेशन्स के साथ-साथ आसान भाषा में दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2021,02:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT