Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- आइए भगवान से विनती करें कि सबको टीका लगे

जब जस्टिस चंद्रचूड़ बोले- आइए भगवान से विनती करें कि सबको टीका लगे

जस्टिस चंद्रचूड़ ने वैक्सीनेशन के बाद कोर्ट में जल्द फिजिकल सुनवाई की बात कही

आईएएनएस
कोरोनावायरस
Published:
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट में जल्द फिजिकल सुनवाई की बात कही
i
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट में जल्द फिजिकल सुनवाई की बात कही
(फोटो: The Quint)

advertisement

केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को ये सूचित किए जाने के एक दिन बाद कि वह साल के अंत तक पूरे देश की 18 वर्ष से अधिक की आबादी को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने की उम्मीद करता है, सुप्रीम कोर्टा के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. चंद्रचूड़ ने आशा व्यक्त की कि सभी के लिए टीकाकरण होगा, ताकि अदालत से सुनवाई फिर से शुरू की जा सके. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने जमानत मामले की सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी तब की जब वकील ने उम्मीद जताई कि शीर्ष अदालत से सुनवाई अगस्त तक फिर से शुरू हो जाएगी. मामले में एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कहा, "आइए ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोर्ट से सुनवाई शुरू हो, अगली बार जब यह मामला शीर्ष अदालत में सुनवाई के लिए आए."

कोर्ट में फिजिकल तौर पर सुनवाई का किया जिक्र

बेंच पर जस्टिस एमआर शाह के साथ बैठे जस्टिस चंद्रचूड़ ने जवाब दिया,

“आइए हम भगवान से प्रार्थना करें कि सभी के लिए टीकाकरण हो. तब हम फिजिकल तौर पर कोर्ट से सुनवाई शुरू कर सकते हैं.”

एक अन्य मामले में, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने वायरल संक्रमण के अनुबंध के बाद अलग-थलग होने पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि आइसोलेशन के दौरान उनकी किताबें उनके आसपास थीं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "मैं 18 दिनों से आइसोलेशन में था. मैं अकेला ही किताबें पढ़ रहा था."

वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, सिद्धार्थ दवे और सिद्धार्थ लूथरा और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी उपस्थित थे . वकीलों ने वायरल संक्रमण और टीकाकरण के खिलाफ एन 95 मास्क की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए. सुप्रीम कोर्ट पिछले साल मार्च में तालाबंदी की शुरूआत के बाद से मामलों को लगातार उठा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र से कड़े सवाल

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सोमवार को अपनी वैक्सीन नीति को लेकर केंद्र से पूछताछ की थी और टीकाकरण के संबंध में रिकॉर्ड नीति दस्तावेज लाने को कहा था. शीर्ष अदालत ने पूछा था, केंद्र द्वारा राज्य सरकारों के लिए अधिक कीमत पर टीके खरीदने के पीछे क्या कारण है, यह भी कि राज्य और नगर निगम टीके खरीदने के लिए वैश्विक निविदाएं क्यों जारी कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन मुद्दों और चिंताओं का जवाब देने के लिए केंद्र को दो सप्ताह का समय दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT