Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना महामारी के बीच डॉ. फाउची के टॉप 3 इम्युनिटी टिप्स

कोरोना महामारी के बीच डॉ. फाउची के टॉप 3 इम्युनिटी टिप्स

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं डॉक्टर एंथोनी फाउची

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStockPhoto)

advertisement

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फाउची (Anthony Fauci) कोरोना वायरस महामारी से बचने से लिए कई महीनों से हाथ की साफ-सफाई, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे आम उपायों पर जोर दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने इम्युनिटी मजबूत करने के लिए भी 3 बेहद आसान टिप्स दिए हैं.

डॉक्टर फाउची के टॉप 3 इम्युनिटी टिप्स

बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के निदेशक डॉक्टर फाउची के टॉप 3 इम्युनिटी टिप्स ये हैं:

1. ''नींद करें पूरी''

ज्यादातर लोगों के लिए 7 से 8 घंटे तक की नींद पर्याप्त होती है.

2. ''अच्छी डाइट लें''

विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं. अपनी डाइट में स्ट्रॉबेरी, हरी शिमला मिर्च आदि को शामिल करें.

3. ''गंभीर तनाव से बचने या उसे कम करने की कोशिश करें, हमें पता है कि ये कभी-कभी इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित कर सकता है.''

तनाव का मुकाबला करने के कुछ सरल घरेलू तरीकों में नियमित व्यायाम करना, ध्यान करना, गहरी सांस लेने का अभ्यास, मालिश कराना, संगीत सुनना, अकेले समय बिताना या अपने पसंदीदा व्यक्ति के साथ घूमना शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये तो हुई डॉक्टर फाउची के आसान टिप्स की बात. इसके अलावा कई स्टडीज के मुताबिक, विटामिन डी की कमी होने पर आपके लिए संक्रमण का रिस्क और ज्यादा हो सकता है, ऐसे में विटामिन डी का स्तर भी सही रखना जरूरी है. इसे लेकर डॉ. फाउची का कहना है कि कभी-कभी जब लोग धूप में कम बाहर निकलते हैं तो विटामिन डी की कमी हो जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Sep 2020,01:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT