Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UK ने दी पहली COVID-19 टैबलेट को मंजूरी, जानिए कितनी कारगर, कौन ले सकता है?

UK ने दी पहली COVID-19 टैबलेट को मंजूरी, जानिए कितनी कारगर, कौन ले सकता है?

कोरोना के इलाज के लिए दुनिया के पहले टैबलेट को यूके की मंजूरी.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>UK ने दी पहली COVID-19 दवा को मंजूरी</p></div>
i

UK ने दी पहली COVID-19 दवा को मंजूरी

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

रीCOVID-19 संक्रमण के इलाज के लिए ब्रिटेन (Britain) ने दुनिया की पहली एंटी-कोविड टैबलेट मोल्नुपिराविर (Molnupiravir) को मंजूरी दे दी है. ट्रायल से पता चला है कि इस टैबलेट की वजह से कोरोना संक्रमित लोगों को रिकवर होने में मदद मिली है.

मोल्नुपिराविर टैबलेट दवा कैसे काम करती है? खुराक क्या है? आइए इन तमाम चीजों के बारे में जानते हैं.

मोल्नुपिराविर (Molnupiravir) की मैन्युफैक्चरिंग कौन करता है?

इस दवा का निर्माण अमेरिकी दवा निर्माता Merck, Sharp and Dohme (MSD) and Ridgeback Biotheraputics द्वारा किया गया है. मोल्नुपिराविर एक टैबलेट है, जिसे मुंह से लिया जाता है. इसे न तो इंजेक्ट किया जाता है और न ही किसी अन्य तरीके से दिया जाता है.

एक दिन में कितनी टैबलेट्स ले सकते हैं?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये टैबलेट दिन में दो बार उन लोगों को दिया जाता है, जिनकी COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हुई हो और उनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

ये टैबलेट संक्रमण की शुरुआत के पांच दिनों के भीतर दिया जाता है. ये दवा शुरू में फ्लू के इलाज के लिए विकसित की गई थी.

ये दवा कैसे काम करती है?

ये टैबलेट एक एंजाइम को टारगेट करता है, जो वायरस की कॉपीज बनाने में मदद करता है. ये एक जेनेटिक कोड बनाता है, जो इसे संख्याओं में गुणा करने से रोकता है. इस तरह से टैबलेट वायरस और गंभीरता दोनों स्तरों को नियंत्रण में रखने में मदद करती है.

क्लीनिकल ट्रायल से क्या पता चलता है?

ट्रायल के दौरान टैबलेट उन 775 रोगियों को दी गई, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हुई थी.

  • उनमें से केवल 7.3 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती थे.

  • लेकिन 14.1 प्रतिशत जिन्हें डमी टैबलेट दी गई, वे अस्पताल में भर्ती थे.

  • जिन लोगों को मोल्नुपिराविर टैबलेट दी गयी थी, उस ग्रुप में कोई मौत नहीं हुई.

  • हालांकि, जिन लोगों को प्लेसीबो दिया गया उनमें से आठ की बाद में मृत्यु हो गई.

गौर करने वाली बात ये है कि अभी क्लीनिकल ट्रायल की समीक्षा की जानी बाकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या मैं मोल्नुपिराविर को निवारक उपाय के रूप में ले सकता हूं?

बिल्कुल भी नहीं, ये केवल उन लोगों के लिए दी जाती है, जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों और टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो.

क्या ये केवल यूके में उपलब्ध है?

यूनाइटेड किंगडम एंटी वायरल दवा को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है. ये कथित तौर पर नवंबर में पहली डिलीवरी के साथ 4,80,000 कोर्सेज खरीदेगा.

क्या वैक्सीनेशन करवा चुके लोग मोल्नुपिराविर ले सकते हैं?

हां, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वैक्सीनेटेड और अनवैक्सीनेटेड दोनों तरह के लोग इसे ले सकते हैं. हालांकि, सरकार ने अभी तक डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

ये दवा भारत में कब उपलब्ध होगी?

इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT