advertisement
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की भारत बायोटेक कंपनी की कोविड वैक्सीन- Covaxin की संयुक्त राष्ट्र (UN) की एजेंसियों को सप्लाई पर रोक लगा दी है. WHO ने अपने निरीक्षण में कुछ कमियां पाईं, जिसके बाद सप्लाई को रोकने का फैसला किया गया है. संगठन ने भारत बायोटेक को सुविधाओं को अपग्रेड करने और कमियों को दूर करने के लिए समय दिया है.
WHO ने कहा कि वैक्सीन प्रभावी है और सेफ्टी को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन एक्सपोर्ट के लिए प्रोडक्शन के निलंबन के कारण कोवैक्सिन की आपूर्ति बाधित होगी।. WHO ने कहा कि निलंबन 14 से 22 मार्च तक WHO के इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) के बाद निरीक्षण के परिणामों के जवाब में है.
इससे कुछ दिन पहले ही भारत बायोटेक ने कहा कि वो कोवैक्सीन के प्रोडक्शन को धीमा कर रहा है, क्योंकि संक्रमण में कमी के कारण वैक्सीन की मांग में कमी आ रही है.
कोविड वैक्सीन- कोवैक्सीन को भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. जनवरी 2021 में, भारत ने दो वैक्सीन को अप्रूव किया था, जिसमें ऑक्सफोर्ड द्वारा तैयार की गई और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा मैन्युफैक्चर की गई कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन थी.
चीन समेत एशिया के कुछ देशों में जहां कोविड के मामलों में फिर तेजी देखी जा रही है, वहीं भारत में संक्रमण काफी कम हो गए हैं.
3 अप्रैल 2022 को, भारत में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 13 हजार के नीचे थी. भारत में कोविड से अब तक 5.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)