advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 दिसंबर को कोविड-19 के नवीनतम वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों में वृद्धि के मद्देनजर एक नई चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 23 दिसंबर को दुनिया ने 9 लाख से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो महामारी की एक नई लहर को बताता है.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह भी जानकारी दी है कि भारत के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के 358 मामले आ चुके हैं जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 114 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज राष्ट्रीय स्तर पर 18,10,083 आइसोलेशन बेड, 4,94,314 O2 सपोर्टेड बेड, 1,39,300 ICU बेड, 24,057 पीडियाट्रिक ICU बेड और 64,796 पीडियाट्रिक नॉन-ICU बेड उपलब्ध हैं.
उन्होंने जानकारी दी है कि 89% वयस्क आबादी को COVID19 वैक्सीन का पहला डोज मिला है और 61% पात्र आबादी को दूसरा डोज.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर तक ऑक्सीजन की मांग में 10 गुना वृद्धि हुई.
उन्होंने यह भी बताया कि डेल्टा वेरिएंट के लिए जिस उपचार प्रोटोकॉल का प्रयोग किया गया, वो ही ओमिक्रॉन वेरिएंट पर लागू होंगे.
कोरोना के बूस्टर शॉट्स पर डीजी-आईसीएमआर डॉ बलराम भार्गव ने पत्रकारों को बताया कि “अभी विचार-विमर्श चल रहा है, हम नीति बनाने के लिए वैज्ञानिक डेटा की समीक्षा कर रहे हैं”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)