Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार से US गए मशहूर डॉ. आशीष झा दे रहे कोरोना पर सवालों के जवाब

बिहार से US गए मशहूर डॉ. आशीष झा दे रहे कोरोना पर सवालों के जवाब

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

क्विंट हिंदी
कोरोना-वायरस
Updated:
डॉक्टर आशीष झा
i
डॉक्टर आशीष झा
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

अमेरिका में बसे डॉक्टर आशीष झा ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े तमाम बुनियादी सवालों के जवाब दिए हैं. बता दें कि डॉक्टर झा का बचपन बिहार के मधुबनी जिले में बीता था. वह हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रह चुके हैं और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, ब्राउन यूनिवर्सिटी के नए डीन हैं.

क्या हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मुख्य लक्षण और यह वायरस किनके लिए ज्यादा खतरनाक?

कोरोना वायरस संक्रमण के मुख्य लक्षणों को लेकर डॉक्टर झा ने बताया कि इनमें बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह वायरस बुजुर्गों, जिन लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर, पहले से गंभीर बीमारी हो, उनके लिए ज्यादा खतरनाक है.

कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है?

डॉक्टर झा ने बताया कि किसी के अंदर वायरस होता है, तो जब वह बात करता है, सांस लेता है, खांसता है, तो वायरस निकलता है, और तभी अगर कोई दूसरा शख्स उसके पास होता है तो सांस लेते वक्त वायरस उसके अंदर भी चला जाता है. उन्होंने कहा कि खाने-पीने से कोरोना वायरस नहीं होता है. यह भीड़ में तेजी से फैलता है.

संक्रमण से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

डॉक्टर झा ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनिए, बिना मास्क के कहीं बाहर मत जाइए, लोगों से सीमित दूरी बरतिए, अपने हाथ साबुन से धोते रहिए. 6 फीट की दूरी रखना सेफ होता है, लेकिन किसी दुकान आदि में जाते वक्त मास्क जरूर पहनिए.

डॉक्टर झा ने कहा कि संक्रमण होने पर बहुत से लोगों में मामूली लक्षण दिखते हैं, बहुत से लोगों की तबीयत काफी खराब हो जाती है और बहुत से लोगों की जान भी चली जाती है. उन्होंने कहा कि इसकी कोई घरेलू दवा नहीं है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर खास इम्युनिटी होने के भ्रम में न रहें, ये वायरस युवाओं के लिए भी खतरनाक हो सकता है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक इसका कोई खास असर नहीं देखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Sep 2020,10:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT