Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID19: हरिद्वार जेल में मचा हड़कंप, 43 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

COVID19: हरिद्वार जेल में मचा हड़कंप, 43 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

हेपेटाइटिस की जांच के दौरान सैंपल लिए गए थे, इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

क्विंट हिंदी
कोरोना-वायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>COVID19: हरिद्वार जेल में मचा हड़कंप, 43 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव</p></div>
i

COVID19: हरिद्वार जेल में मचा हड़कंप, 43 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

फोटो- ians  

advertisement

उत्तराखंड (Uttrakhand) में कोरोना (COVID19) फिर पैर पसार रहा है. हरिद्वार जेल (Haridwar Jail) में 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि हेपेटाइटिस की जांच के दौरान सैंपल लिए गए थे. इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में हेपेटाइटिस की जांच के लिए 2 दिन का शिविर लगाया गया था. शिविर में कैदियों के सैंपल लिए गए थे. इस दौरान कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिला कारागार में इस समय 1250 से ज्यादा पुरुष कैदी और 60 से अधिक महिला बंदी हैं.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में हेपेटाइटिस जांच का शिविर लगाया गया था. इसकी सूचना उन्हें थी, लेकिन कोरोना जांच कब हुई यह उनके संज्ञान में नहीं है. इसलिए जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि जिला कारागार में भी कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं तो तब से जिला कारागार में कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है.

वहीं मनोज कुमार आर्य ने बताया कि अभी तक फिलहाल आधिकारिक पुष्टि के आधार पर कोई संख्या उन्हें नहीं पता है कि कितने मरीज पॉजिटिव हैं.

वहीं मेला हॉस्पिटल के सीएमएस और कोविड-19 के इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बताया कि जिला कारागार में 900 सैंपल लिए गए, जिसमें 70 के करीब पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं हरिद्वार के सीएमओ खगेंद्र सिंह से जब जानकारी ली गयी तो उन्होंने जिला कारागार में 43 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बताई. वहीं जेल में कोरोना के मरीजों के आंकड़ों को लेकर भी अधिकारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 346 नए मरीज मिले हैं, जबकि 85 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1925 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 11.91 प्रतिशत है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,473 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 92,760 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.20 प्रतिशत है. वहीं, इस साल अब तक 294 मरीजों की मौत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT