Home Elections चुनाव 2019ः UP में 58.84%, बिहार में 59.02%, झारखंड में 64.38% वोट
चुनाव 2019ः UP में 58.84%, बिहार में 59.02%, झारखंड में 64.38% वोट
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे फेज में आज 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
लोकसभा चुनाव 2019: फेज 4 के तहत वोटिंग जारी
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे फेज में आज 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इन सीटों में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं.
यहां हमने आपको यूपी, बिहार और झारखंड में वोटिंग से जुड़ा आंकड़ा बताया है.
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग- 58.84%
बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग- 59.02%
झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग- 64.38%
फेज-4 की वोटिंग खत्म होने के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: 9 राज्यों की 72 सीटों पर 63.16% वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: 9 राज्यों की 72 सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.25% वोटिंग
(फोटो: ECI)
UP: SP का आरोप, बीजेपी उम्मीदवार ने पोलिंग एजेंट को मारा थप्पड़
UP: समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा के एक बूथ पर EVM खराब होने की EC से शिकायत की
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: बिहार की 5 सीटों पर 5 बजे तक 53.36% वोटिंग
(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: बिहार की 5 सीटों पर 4 बजे तक 48.50% वोटिंग
(फोटो: @CEOBihar/ट्विटर)
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: 9 राज्यों की 72 सीटों पर 3 बजकर 42 मिनट तक 49.53% वोटिंग
(फोटो: ECI)
लोकसभा चुनाव 2019, फेज 4: यूपी की 13 सीटों पर 3 बजे तक 44% वोटिंग