मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव 2019: मुंबई में सेलेब्स ने परिवार के साथ डाले वोट

चुनाव 2019: मुंबई में सेलेब्स ने परिवार के साथ डाले वोट

मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17 और राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग की हर अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
i
null
null

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई. एमपी की 6, महाराष्ट्र की 17 और राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग हुई.चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक मध्य प्रदेश में 65.86, महाराष्ट्र में 51.28 और राजस्थान में 62.93 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

इस चरण में 943 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करीब 13 करोड़ वोटरों ने किया. गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, उर्मिला मांतोडकर, साक्षी महाराज, सलमान खुर्शीद, डिंपल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम जैसे वीआईपी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इस LIVE ब्‍लॉग में आप महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोटिंग का हर अपडेट देख सकते हैं

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

सनी और बॉबी देओल ने डाले वोट

एक्टर सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल ने विले पार्ले के एक पोलिंग बूथ पर अपने वोट डाले. सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 51 फीसदी वोटिंग हुई थी.

महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 51 और मध्य प्रदेश में 65.86 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 51.06 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की 17 सीटों के लिए वोट डाले गए है.मध्य प्रदेश में 65.86 मतदान हुआ जबकि राजस्थान में 62.86 फीसदी .

देशभक्ति हमारे खून में है : धर्मेंद्र

मुंबई में धर्मेंद्र ने कहा, ''हमें पॉलिटिक्स की एबीसी पता नहीं लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है. हम देश की सेवा करेंगे. मैंने बीकानेर में जो काम किया है उसे देख कर आइए. सनी भी इसी तरह देश की सेवा करेंगे.''

महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 42.52 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में पांच बजे तक 42.52 फीसदी वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र में 17 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है.

विवेक और सुरेश ओबेरॉय ने डाले वोट

जुहू के गांधीग्राम स्कूल में बने बूथ पर एक्टर विवेक ओबेरॉय और उनके पिता सुरेश ओबेरॉय ने वोट डाले. विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की बायोपिक में अभिनय की वजह से हाल में चर्चा में थे.

एक पार्टी की सरकार हो गठबंधन की, काम करना होगा : महिंद्रा

दक्षिण मुंबई सीट के मालाबार हिल में एक बूथ पर वोट डालने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि चुनाव के बाद केंद्र में एक पार्टी की सरकार आए या गठबंधन की. उसे विकास के लिए काम करना होगा

शाहरुख ने बांद्रा में डाला वोट

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बांद्रा में वोट डाला. शाहरुख और उनके बेटे को देखते ही मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया. शाहरुख बड़ी मुश्किल से वहां से निकल पाए.

वोटिंग को लेकर सेलेब्स में क्रेज

मुंबई में कई सेलेब्स अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. सेलेब्स ने अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. कई सेलिब्रिटीज ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी भी पोस्ट की, साथ ही लोगों से भी वोट देने की अपील की.

(फोटो:ECI)

राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का वोटिंग प्रतिशत

दोपहर दो बजे तक मध्य प्रदेश में 43.44, महाराष्ट्र में 29.93 और राजस्थान में 44.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसके अलावा चौथे चरण में दोपहर 2 बजे तक कुल 38.63 फीसदी मतदान हुआ है.

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 203 पर जाकर अपना मतदान किया. उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा ने पहली बार अपना वोट डाला

सलमान खान ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी मुंबई में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 283 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

करीना कपूर ने डाला वोट

वोट डालने पहुंची स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने वर्सोवा के पोलिंग बूथ पर जाकर अपने माताधिकार का प्रयोग किया.

अमिताभ बच्चन ने डाला वोट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी वोट डाल दिया है. उनके साथ पत्नी जया बच्चन, बेटे अभषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या भी वोट डालने पहुंचे.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव: हेमा मालिनी ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मुंबई में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं.

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने गांधी नगर के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन भी नजर आईं.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव: जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने डाला वोट

राइटर और गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने मुंबई में वोट डाला. दोनों ने वोट डालने के बाद बाहर आकर कैमरों को स्याही लगी उंगली दिखाई.

राजस्थान में खूब चल रहा सेल्फी का दौर

राजस्थान में चौथे चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान जारी है. राज्य के लगभग सभी पोलिंग बूथों पर वोटर्स काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में सेल्फी प्वाइंट्स पर खूब फोटो क्लिक करवाई जा रही हैं.

मुंबई में क्या है वोटर्स का मूड

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव: एक्टर संजय दत्त ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मुंबई में अपना वोट डाला. संजय दत्त अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.

वोट डालने पहुंचे मधुर भंडारकर

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर और उनकी पत्नी रेनु वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 167 में पहुंचकर वोट डाला.

जोधपुर राजघराने के गज सिंह ने डाला वोट

जोधपुर के राजा रह चुके गज सिंह ने बूथ नंबर 127 पर पहुंचकर वोट डाला. जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के वैभव गहलोत चुनावी मैदान में हैं.

आनंद महिंद्रा ने डाला वोट

महिंद्रा गुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मालाबार हिल्स पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, प्रगतिऔर विकास पर लगे वायरस से हम सभी पीड़ित हैं. अगर गठबंधन की सरकार आती है तो इसे देश के प्रगति और विकास के लिए काम करना चाहिए.

मुकेश अंबानी के सपोर्ट को कैसे देखते हैं मिलिंद देवड़ा

11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 26.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 16.23 प्रतिशत और राजस्थान में 28.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. 11 बजे तक चौथे चरण में कुल 23.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे राज ठाकरे

MNS प्रमुख राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी के साथ मुंबई के दादर इलाके में वोट डालने पहुंचे.

कंगना रनौत ने भी डाला वोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना वोट डाला. कंगना ने रनौत खार पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

काजोल और अजय देवगन ने डाला वोट

साउथ मुंबई में कितनी हुई वोटिंग

वोटिंग को लेकर मुंबईकर्स में कितना है क्रेज

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका चोपड़ा ने वोट डालकर शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वोट डालकर अपनी फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, यह पल काफी अहम है. हर वोट जरूरी है.

वोट डालने पहुंचे अनुपम खेर

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर जुहू में वोट डालने पहुंचे. अनुपम खेर ने जुहू के बूथ नंबर 235-240 पर जाकर वोट डाला.

वोट करने पहुंची एक्ट्रेस भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री और सोनाली बेंद्रे भी वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. दोनों ने विले पार्ले में जाकर अपना वोट डाला.

एचडीएफसी चेयरमैन पारेख ने डाला वोट

एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने पेडार रोड के बूथ नंबर 40-41 में पहुंचकर वोट डाला.

(फोटो:ANI)

आमिर खान और किरण राव ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के सेंट एने हाई स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.

चौथे चरण में 9 बजे तक 10.27 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 बजे तक कुल 10.27 फीसदी मतदान हुआ है. इस चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने डाला वोट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी वोट डालने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा, हालात बड़े गंभीर हैं, मेरे बारे में मोदी जी ने जोधपुर में कहा कि पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. ये पूरे प्रदेश की बेइज्जती है. चुनाव जीतने के लिए मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं. गुजरात में कहते थे कि मैंने किसानों का पानी रोक दिया.

माधुरी दीक्षित ने डाला वोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी मुंबई में वोट डालने पहुंचीं.

महाराष्ट्र में 6.82 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र में 9 बजे तक 6.82 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

वोट डालने पहुंचे शरद पवार

सदानंद सुले, रेवती सुले और शरद पवार ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर शरद पवार अपने उस बयान से पलट गए, जिसमें उन्होंने कहा था- माया, ममता और चंद्रबाबू नायडू देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं. उन्होंने कहा, मेरे बयान को गलत लिया गया. उन्होंने कहा, मुझसे सवाल किया गया था कि राहुल के अलावा कौन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, जिसके जवाब में मैंने माया, ममता और नायडू का नाम लिया था

महाराष्ट्र में इन सीटों पर नजर

लोकसभा चुनाव के चौथ चरण में महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 17 सीटों पर वोटिंग चल रही है. यहां कई दिग्गज उम्मीदवारों के लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है. इन दिग्गजों में प्रिया दत्त, उर्मिला मातोंडकर, पूनम महाजन और मिलिंद देवड़ा जैसे दिग्‍गज मैदान में हैं.

वोट डालने जाते बुजुर्ग

मुंबई में कई बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकले हैं. स्थानीय लोग और महाराष्ट्र पुलिस के जवान पोलिंग बूथ तक लाने में बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं.

साउथ मुंबई का मुकाबला दिलचस्प

एक्ट्रेस शुभा खोटे ने किया मतदान

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शुभा खोटे ने जुहू के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिका का प्रयोग किया. उन्होंने अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई.

मलाड वेस्ट में ईवीएम खराब

मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके के बूथ नंबर 162 में अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है. यहां वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम में खराबी आई, जिसके बाद अभी तक ईवीएम नहीं बदली गई है.

कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने डाला वोट

मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपना वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने बांद्रा में बूथ नंबर 190 में पहुंचकर अपना वोट डाला.

मिलिंद देवड़ा ने की वोट डालने से पहले पूजा

मुंबई साउथ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने अपना वोट डालने से पहले पूजा की. जिसके बाद वो अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकले.

सीएम कमलनाथ ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अपना वोट डाला. उन्होंने छिंदवाड़ा के शिकारपुर में पोलिंग बूथ नंबर 17 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

एक्टर परेश रावल ने डाला वोट

बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल अपनी पत्नी स्वरूप संपत के साथ वोट डालने पहुंचे. दोनों मुंबई के विले पार्ले में बूथ नंबर 250-256 पर वोट डालने पहुंचे.

महाराष्ट्र में 8 बजे तक 0.19 प्रतिशत वोटिंग

महाराष्ट्र में सुबह 8 बजे तक कुल 0.19 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग चल रही.

रवि किशन ने डाला वोट

भोजपुरी एक्टर और यूपी के गोरखपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार रवि किशन ने मुंबई में वोट डाला. उन्होंने गोरोगांव में के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने डाला वोट

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस रेखा मुंबई में वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 283 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

साउथ मुंबई में वोट डालने के बाद सेल्फी लेते लोग

महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत मतदान जारी है. लोगों में मतदान को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है. साउथ मुंबई में वोट डालने के बाद सेल्फी लेते लोग.

वोट डालने पहुंचे आरबीआई गवर्नर

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास वोट डालने पहुंचे हैं. दास पेडार रोड के पोलिंग बूथ नंबर 40 और 41 में वोट डालने पहुंचे. उनके साथ उनका परिवार भी यहां दिखा.

पूनम महाजन ने डाला वोट

प्रमोद महाजन की बेटी और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने अपना वोट डाला. उन्होंने वर्ली के पोलिंग बूथ नंबर 48 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ राहुल महाजन ने भी अपना वोट डाला.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी लीडर वसुंधरा राजे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने झालावार के बूथ नंबर 33 में जाकर वोट डाला.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की बड़ी बातें

अनिल अंबानी ने डाला वोट

बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने अपना वोट डाला है. उन्होंने जीडी सोमानी स्कूल, कफ परेड के बूथ नंबर 216 में वोट डाला. वोट डालने के बाद अंबानी ने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाई.

साउथ मुंबई के पोलिंग बूथ पर लाइनों में लगे वोटर्स

साउथ मुंबई के पोलिंग बूथ नंबर 40 और 41 में वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग. चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान जारी है.

मध्य प्रदेश में वीवीपैट चेक करते चुनाव अधिकारी

मध्य प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग से ठीक पहले वीवीपैट मशीनों को चेक करते चुनाव अधिकारी. छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में शिकारपुर के पोलिंग बूथ नंबर 17 में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को जोड़ते अधिकारी.

राजस्थान में मतदान की तैयारियां

राजस्थान में चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पोलिंग स्टेशन पर मतदान अधिकारी सभी जरूरी तैयारियां कर रहे हैं. जोधपुर में पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी

इन सीटों पर है वोटिंग

मध्य प्रदेश : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

महाराष्ट्र : नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिरडी

राजस्थान : टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Apr 2019,06:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT