advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे फेज में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. इनमें पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हुए. इस LIVE ब्लॉग में आप इन तीन राज्यों में वोटिंग का पूरा अपडेट देख सकते हैं.
पश्चिम बंगाल के 8 लोकसभा क्षेत्रों में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस फेज में कुल 68 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है.
सभी 8 सीटों बहरामपुर, कृष्णनगर, राणाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच चौतरफा मुकाबला है.
चुनाव आयोग ने बताया कि इन आठ संसदीय क्षेत्रों में 1,34,56,491 मतदाता 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में तीन लाख 45 हजार से अधिक वोटर हैं. इस सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी. ए. मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी शामिल हैं.
ओडिशा में लोकसभा की 6, विधानसभा की 41 सीटों पर वोटिंग
ओडिशा में मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनके अंतर्गत 41 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है.
आसनसोल में जेमुआ के दो पोलिंग बूथ पर लोगों ने केंद्रीय सुरक्षाबल की मौजूदगी न होने के विरोध में हंगामा करते हुए चुनाव का बॉयकॉट कर दिया. विरोध प्रदर्शन की वजह से इन दोनों बूथों पर वोटिंग सस्पेंड कर दी गई है.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा तोड़ा गया. बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'चुनाव में गड़बड़ी की बड़ी साजिश रची जा रही है.'
लोकसभा चुनाव: 9 बजे तक कहां, कितनी वोटिंग
पश्चिम बंगाल: 16.90%
ओडिशा: 9%
ओडिशा के केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जय पांडा ने एक पोलिंग बूथ पर कहा कि उन्होंने चुनाव अधिकारियों के पास 14-15 शिकायतें दर्ज कराई हैं. जय पांडा का आरोप है कि कुछ बूथ पर गड़बड़ी फैलाने और बूथ लूटने की कोशिश की गई है.
पश्चिम बंगाल: 34.71%
ओडिशा: 17%
टीएमसी की महिला समर्थक प. बंगाल में बीरभूम जिले के नानूर में लाठी-डंडे के साथ प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पहले बीजेपी के समर्थकों की टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हुई थी. पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी न होने की वजह से कई लोग वोटिंग का बॉयकॉट कर रहे हैं. पुलिस दोनों ग्रुप को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कई जगहों पर पोलिंग बूथ के नजदीक पथराव की घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि जिले के कुछ भीतरी इलाकों में पत्थरबाजी हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे हालात काबू में है.
पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के शांतिपुर में एक पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में बम बरामद किया गया है. पुलिस ने बूथ के पास ही एक घर के सामने बम पड़ा हुआ पाया.
पश्चिम बंगाल: 52.37%
ओडिशा: 35.79%
जम्मू-कश्मीर: 6.66%
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि केंद्रीय सुरक्षाबल ने बीरभूम लोकसभा सीट के एक बूथ के भीतर फायरिंग की है. टीएमसी ने लेटर लिखकर शिकायत की है कि सुरक्षाबल ने वोटरों में दहशत पैदा करने की कोशिश की, साथ ही लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने को कहा.
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, ''बीजेपी कह रही है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे. महामिलावटी कह रहे हैं कि मोदी हटाओ. बीजेपी कह रही है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा, लेकिन महामिलावटी कहते हैं कि मोदी को हटाओ.''
पश्चिम बंगाल: 66.01%
ओडिशा: 51.54%
जम्मू-कश्मीर: 8.42%
बीजू जनता दल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ओडिशा को कथित तौर पर "बीजेपी द्वारा बूथ कैप्चरिंग" के बारे में खत लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. खत में कहा गया है, "जब आज मतदान हो रहा था, बीजेपी के गुंडों ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बारी विधानसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की."
पश्चिम बंगाल: 66.46%
ओडिशा: 53.61%
जम्मू-कश्मीर: 9.37%
पश्चिम बंगाल: 76.47%
ओडिशा: 64.05%
जम्मू-कश्मीर: 9.79%
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Apr 2019,06:21 AM IST