लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई. एमपी की 6, महाराष्ट्र की 17 और राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग हुई.चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक मध्य प्रदेश में 65.86, महाराष्ट्र में 51.28 और राजस्थान में 62.93 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
इस चरण में 943 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला करीब 13 करोड़ वोटरों ने किया. गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार, उर्मिला मांतोडकर, साक्षी महाराज, सलमान खुर्शीद, डिंपल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम जैसे वीआईपी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस LIVE ब्लॉग में आप महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोटिंग का हर अपडेट देख सकते हैं
सनी और बॉबी देओल ने डाले वोट
एक्टर सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल ने विले पार्ले के एक पोलिंग बूथ पर अपने वोट डाले. सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 51 फीसदी वोटिंग हुई थी.
महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 51 और मध्य प्रदेश में 65.86 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 51.06 फीसदी वोटिंग हुई है. राज्य की 17 सीटों के लिए वोट डाले गए है.मध्य प्रदेश में 65.86 मतदान हुआ जबकि राजस्थान में 62.86 फीसदी .
देशभक्ति हमारे खून में है : धर्मेंद्र
मुंबई में धर्मेंद्र ने कहा, ''हमें पॉलिटिक्स की एबीसी पता नहीं लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है. हम देश की सेवा करेंगे. मैंने बीकानेर में जो काम किया है उसे देख कर आइए. सनी भी इसी तरह देश की सेवा करेंगे.''