Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी के शपथ ग्रहण में ममता, बघेल के बाद पटनायक भी नहीं होंगे शामिल

मोदी के शपथ ग्रहण में ममता, बघेल के बाद पटनायक भी नहीं होंगे शामिल

नवीन पटनायक नहीं लेंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
नवीन पटनायक नहीं लेंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा 
i
नवीन पटनायक नहीं लेंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पांचवी बार ओडिशा के सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले नवीन पटनायक पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए शुभकाममनाएं भेजीं हैं, लेकिन वो खुद इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन पटनायक सरकार के मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होना है. गुरुवार को उनके सभी मंत्री शपथ लेंगे. इसीलिए एक सीएम और हाउस के लीडर होने के नाते इस मौके पर पटनायक का मौजूद रहना जरूरी है. इसी वजह से वो दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे.

पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया था. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी पहले से तय कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी को भेजा था न्योता

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया था. लेकिन पीएम वहां नहीं पहुंच पाए.अपने शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन बाद पटनायक को गुरुवार को होने वाले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना था.

पांचवी बार बने ओडिशा के सीएम

बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली. वो लगातार पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हैं. उनकी पार्टी बीजेडी को एक बार फिर राज्य में भारी बहुमत मिला. उन्होंने विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 112 सीटों पर जीत दर्ज की.

पटनायक के शपथ ग्रहण समारोह में कई नेताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने राज्य के कई कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को भी न्योता दिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नए चुनकर आए बीजेपी के विधायकों और सांसदों को भी बुलाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 May 2019,08:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT