advertisement
EVM की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया की खबरों से यूपी के कई शहरों में लोग भड़क गए. मऊ, मिर्जापुर, गाजीपुर और चंदौली में लोगों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा किया. इसके बाद यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग पर भरोसा रखें. उन्होंने कहा कि ईवीएम कड़ी निगरानी में हैं, इन्हें बदलने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
बिहार के महाराजगंज और सारण में भी आरजेडी ने EVM को स्ट्रॉन्ग रूम से हटाने के आरोप लगाए हैं.
गाजीपुर में जिला प्रशासन और पुलिस से नोंकझोक के बाद गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी धरने पर बैठ गए. प्रशासन की जद्दोजहद के बाद भी वह वहां से उठने को तैयार नहीं हुए. मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने भी ईवीएम को लेकर शिकायत की है. मऊ में स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर जमा भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.
इस हंगामे के बाद यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम सील स्ट्रॉन्ग रूम में पूरी तरह सुरक्षित हैं, वहां पूरी तरह निगरानी की जा रही है. प्रदेश मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोगों से आयोग पर भरोसा बनाए रखने को कहा है.
चंदौली में भी ईवीएम को लेकर लोग धरना दे रहे हैं. वहां एक गाड़ी में कुछ ईवीएम काउंटिंग स्थल के एक अलग कमरे में रखी गई थीं. प्रशासन का कहना है कि ये खराब ईवीएम है जो पोलिंग के दिन नहीं जमा हुई थीं. अब रखी गई है उसे लेकर लोग धरना पर बैठे हैं. प्रशासन का कहना है कि जो काउंटिंग की ईवीएम है वह अलग कमरे में सील है. उसकी वीडियोग्राफी हो रही है. इसमें कोई हेरा फेरी नहीं की जा सकती लेकिन लोगों के मन में शक और शंका है इसलिए धरना भी हो रहा है
एग्जिट पोल के नतीजों को बाद विपक्षी दल लगातार ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के नेता मुख्य चुनाव आयुक्त से मंगलवार को मुलाकात कर रहे हैं. टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ईवीएम की सुरक्षा के लेकर चले रहे अभियान में सबसे आगे हैं.
देखें लाइव ब्लॉग : EVM को लेकर बवाल शुरू, विपक्षी नेताओं के रडार पर चुनाव आयोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 May 2019,12:44 PM IST