advertisement
UP Chunav Ambedkar Nagar results 2022: यूपी की जनता ने अपना जनादेश सुना दिया है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. 403 विधानसभा सीटों वाले इस सूबे में बीजेपी ने 255 अपने नाम किये हैं जबकि समाजवादी पार्टी के हाथ केवल 111 सीटें ही आईं. लेकिन इस ‘भगवा लहर’ के बीच भी एक ऐसा जिला था जहां की हरेक सीट पर अखिलेश यादव की साइकिल ने बाजी मारी है और बीजेपी हाथ मलते रह गयी. हम बात कर रहे हैं अंबेडकर नगर की, जो कभी मायावती का गढ़ कहा जाता था.था.
10 मार्च को आये नतीजों में जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों -टांडा, अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर और आलापुर - पर एसपी उम्मीदवार विजयी रहे. खास बात है कि 2012 के चुनावों में भी एसपी ने पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि 1993 और 2007 के चुनाव में सभी सीट BSP के खाते में रही थीं. इस स्टेारी में हम आपको बताते हैं अंबेडकर नगर की हरेक सीट पर आए इन नतीजों को और उनके पीछे की वजह को.
टांडा
जीते- राम मूर्ति वर्मा (SP) - 95263 वोट
दूसरे - कपिल देव (BJP) - 63166 वोट
तीसरे - शबाना खातून (BSP) - 45222 वोट
चौथे- इरफ़ान अहमद (AIMIM) - 7442 वोट
अकबरपुर
जीते- राम अचल राजभर (SP) - 81931 वोट
दूसरे - धर्मराज निषाद (BJP) - 69595 वोट
तीसरे - चंद्र प्रकाश वर्मा (BSP) - 53398 वोट
चौथे- प्रियंका (कांग्रेस) - 2735 वोट
कटेहरी
जीते- लालजी वर्मा (SP) - 93524 वोट
दूसरे - अवधेश कुमार (NISHAD) - 85828 वोट
तीसरे - प्रतीक पांडेय (BSP) - 58482 वोट
चौथे- निशात फातिमा (कांग्रेस) - 2049 वोट
जलालपुर
जीते- राकेश पांडेय (SP) - 93668 वोट
दूसरे - डॉ राजेश सिंह (BSP) - 80038 वोट
तीसरे - सुभाष चंद्र राय (BJP) - 71236 वोट
आलापुर
जीते- त्रिभुवन दत्त (SP) - 74165 वोट
दूसरे - त्रिवेणी राम (BJP) - 64782 वोट
तीसरे - सुकेशरादेवी गौतम (BSP) - 53061 वोट
आमतौर पर मायावती के नेतृत्व वाले बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस जिले में 10 साल बाद समाजवादी की साइकल ने क्लीनस्वीप किया है. लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले ही यहां समाजवादी पार्टी की लहर मानी जा रही थी और अंदेशा था कि असली मुकाबला SP और BSP के बीच ही होगा. हालांकि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने यहां कमबैक किया और उसका असर अंतिम नतीजों पर भी दिखता है. जिले की 5 सीट में से 4 पर बीजेपी और उसकी सहयोगी निषाद पार्टी दूसरे स्थान पर रही.
अंबेडकर नगर का यह जनादेश पूर्व मुख्यमंत्री और BSP सुप्रीमो मायावती को परेशान करेगा. 1993 और 2007 के चुनाव में सभी 5 सीटों पर कब्जा करने वाली BSP आज 4 सीट पर नंबर 3 की पार्टी बन गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Mar 2022,08:11 PM IST