advertisement
ब्रोकरेज फर्म एंबिट के मुताबिक 2019 के चुनावों में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका लगने वाला है. फर्म ने यूपी में छोटे कारोबारियों, नेताओं और शिक्षाविदों से बातचीत के आधार पर अनुमान लगाया है कि बीजेपी यूपी में इस बार महज 30-35 सीटों तक सिमट सकती है. इसी आधार पर फर्म ने अनुमान लगाया है कि पूरे देश में बीजेपी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? फर्म के मुताबिक हालत ऐसी हो सकती है कि NDA को बहुमत लायक सीटें भी न मिलें. बता दें कि एंबिट पहला ब्रोकरेज फर्म है , जिसने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों पर अनुमान लगाया है.
फर्म को लगता है कि BSP-SP-RLD महागठबंधन का बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा. इसी कारण राज्य में पार्टी की टैली 71 से घटकर 30-35 तक आ सकती है. 2009 में एसपी-बीएसपी का वोटशेयर 51% था. पिछले चुनाव में भी ये 42% था. अब चूंकि मोदी लहर में कमी आई है इसलिए फर्म का अनुमान है कि इस बार SP-BSP का वोटशेयर 45% हो सकता है. बीजेपी का वोटशेयर 43 से घटकर 34% हो सकता है.
फर्म का मानना है कि यूपी में बीजेपी को मोदी नहीं, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण नुकसान होगा. जैसे गोवध पर रोक से कसाईखानों को बड़ा माली नुकसान हुआ है. इन कसाईखानों के मालिक हिंदू भी हैं. इससे भारी नाराजगी है. इसके साथ ही बुढ़ाते पशुओं की संख्या अचानक बहुत बढ़ गई है. इनसे फसलों को भी नुकसान हो रहा है. हालांकि इस नुकसान के लिए लोग मोदी नहीं योगी को जिम्मेवार मानते हैं. हालांकि फर्म के मुताबिक गोवध बैन और शहरों के नाम बदलने के कारण हिंदू वोटर एकजुट भी हुआ है.
ये भी पढ़ें-
चुनाव 2019:भाई की लोन माफी पर शिवराज सिंह बोले, नहीं किया था आवेदन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 May 2019,02:08 PM IST