लोकसभा चुनाव 2019 के बीच देश के सियासी गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. ये दल अपने-अपने तरीकों से वोटरों को लुभाने में भी लगे हैं. ऐसे में इस लाइव ब्लॉग में आपको मिलेंगे देश की राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट:
दिल्ली के हरि नगर और सुभाष नगर में रोड शो करते हुए एक्टर से नेता बने सनी देओल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली में मतदान के लिए 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे
दिल्ली पुलिस ने 12 मई को होने वाले मतदान से पहले राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और चुनाव को सुगम बनाने के लिए होम गार्ड और अर्धसैनिक बलों समेत 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने की व्यवस्था की है.
मोदी पंजाब के दंगे याद करते हैं, गुजरात और हरियाणा के नहीं: दुष्यंत चौटाला
हिसार से जननायक जनता पार्टी (JJP) उम्मीदवार और सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार कभी दिखाई नहीं दिए और अब अपने कामों की बजाय दूसरों के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
दुष्यंत ने पीएम की रैलियों पर निशाना साधा और कहा कि मोदी भूल गए हैं कि हरियाणा में उनकी सरकार के दौरान 81 लोग मारे गए, मुरथल जैसे झूठे कांड हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पंजाब के दंगे तो याद करते हैं, पर गुजरात व हरियाणा के दंगे भूल जाते हैं.