advertisement
चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई की है. आयोग ने सरमा के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है. यानी अगले दो दिनों तक वो चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. हेमंत बिस्वा ने बीपीएफ के चेयरमैन को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. इस शिकायत के बाद बिस्वा पर ये एक्शन लिया गया है.
बता दें कि हेमंत बिस्वा सरमा पर आरोप है कि उन्होंने बीपीएफ के उम्मीदवार को धमकाया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एनआईए का इस्तेमाल कर जेल भेजने की धमकी दी थी. कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद आयोग ने बीजेपी नेता को नोटिस भी जारी किया था. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) असम में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
असम में विधानसभा चुनाव जारी है. इसके लिए अब तक दो चरणों का मतदान भी हो चुका है, जिसमें बंपर वोटिंग हुई. अब आखिरी चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)