Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Assam election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EC ने BJP नेता हेमंत बिस्वा सरमा के प्रचार पर लगाई 48 घंटे की रोक

EC ने BJP नेता हेमंत बिस्वा सरमा के प्रचार पर लगाई 48 घंटे की रोक

अगले 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे बीजेपी नेता बिस्वा सरमा

क्विंट हिंदी
असम चुनाव
Updated:
(फोटो: फेसबुक/Himanta Biswa Sarma)
i
null
(फोटो: फेसबुक/Himanta Biswa Sarma)

advertisement

चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई की है. आयोग ने सरमा के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है. यानी अगले दो दिनों तक वो चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. हेमंत बिस्वा ने बीपीएफ के चेयरमैन को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. इस शिकायत के बाद बिस्वा पर ये एक्शन लिया गया है.

एनआईए की धमकी का आरोप

बता दें कि हेमंत बिस्वा सरमा पर आरोप है कि उन्होंने बीपीएफ के उम्मीदवार को धमकाया था. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एनआईए का इस्तेमाल कर जेल भेजने की धमकी दी थी. कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद आयोग ने बीजेपी नेता को नोटिस भी जारी किया था. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) असम में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

असम में विधानसभा चुनाव जारी है. इसके लिए अब तक दो चरणों का मतदान भी हो चुका है, जिसमें बंपर वोटिंग हुई. अब आखिरी चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2021,09:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT